नैपोली की पहली हार, इंटर मिलान की उम्मीदें जीवंत

मिलान। इंटर मिलान ने शीर्ष पर चल रहे नैपोली को इस सत्र की पहली हार का स्वाद चखाकर इटालियन फुटबॉल लीग सेरी ए में खिताब जीतने की अपनी उम्मीदों को जीवंत कर दिया। मौजूदा चैम्पियन इंटर ने यह मैच 3-2 से जीता। 
नैपोली ने पियोत्रे जेलेन्सकी के 17वें मिनट में किये गये गोल से बढ़त बनायी लेकिन हाकेन चालहोनुलु ने 25वें मिनट में पेनल्टी पर गोल करके इंटर को बराबरी दिला दी। इवान पेरिसिच ने 44वें और लॉटैरो मार्टिनेज ने 61वें मिनट में गोल करके इंटर को 3-1 से आगे कर दिया। ड्राइस मर्टन्स ने 78वें मिनट में नैपोली की तरफ से दूसरा गोल किया। एक अन्य मैच में 18 वर्षीय फेलिक्स अफेना ग्यान के दो गोल की मदद से रोमा ने जेनोवा को 2-0 से हराया। 
ग्रेनाडा पर बड़ी जीत से रीयाल मैड्रिड शीर्ष पर मैड्रिड 
रीयाल मैड्रिड ने 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे ग्रेनाडा को 4-1 से करारी शिकस्त देकर स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में फिर से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। सोसिडाड को एक अन्य मैच में वेलेंसिया ने गोलरहित ड्रा पर रोका। अन्य मैचों में रीयाल बेटिस ने एल्ची को 3-0 से और गेटाफे ने कैडिज को 4-0 से हराया।

रिलेटेड पोस्ट्स