फुटबॉल के महाकुंभ का काउंटडाउन शुरू

कतर में खेला जाएगा टूर्नामेंट
दोहा।
फीफा विश्व कप 2022 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। इसमें अब लगभग एक साल का समय बचा है। इसके लिए कतर में स्टेडियम में तैयारियां लगभग समाप्ती की ओर है। यह इस टूर्नामेंट का 22वां संस्करण होगा। वर्ल्ड कप-2022 के ग्रुप चरण के मुकाबले 12 दिन तक चलेंगे जिसमें रोजाना चार मैच खेले जाएंगे। 21 नवंबर को अल बायत स्टेडियम में इस टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। फाइनल 18 दिसंबर को लुसेल स्टेडियम में खेला जाएगा। 
टूर्नामेंट के ज्यादातर मैच कतर की राजधानी कतर में खेले जाएंगे। यूरोपीय सत्र पर ज्यादा असर नहीं पड़े इसके लिए टूर्नामेंट 28 दिन तक चलेगा जबकि रूस में पिछला टूर्नामेंट 32 दिन तक खेला गया था। इस टूर्नामेंट के लिए दोहा के करीब आठ स्थलों का इस्तेमाल किया जाएगा। टीमों और प्रशंसकों को मैच देखने के लिए विमान से एक जगह से दूसरे जगह जाने की जरूरत नहीं होगी। फैंस की सुविधा के लिए स्टेडियम 30 मील के दायरे में बनाए गए हैं।
टूर्नामेंट के दौरान मुकाबले स्थानीय भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से होगा। ग्रुप मैच भारतीय समयानुसार 3:30, 6:30, 9:30 और रात 00:30 बजे से होंगे। नॉकआउट मैच 8:30 और 00:30 बजे से होंगे। ग्रुप चरण और प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले के बीच कोई ब्रेक नहीं होगा। अधिकतर टीमों को मैचों के बीच में तीन दिन का आराम मिलेगा। 
फीफा टूर्नामेंट का ड्रॉ मार्च 2022 के अंत में या अप्रैल 2022 के शुरू में कराने की योजना बना रहा है। तब तक फाइनल्स में खेलने वाली 32 में से 30 टीमें तय हो जाएंगी। यह अंतिम विश्व कप है, जिसमें 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसके बाद अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको की संयुक्त मेजबानी में होने वाले 2026 विश्व कप में 48 देश हिस्सा लेंगे।

रिलेटेड पोस्ट्स