गरबाइन मुगुरुजा ने जीता खिताब, बनाया शानदार रिकॉर्ड

मैक्सिको। डब्ल्यूटीए फाइनल्स (WTA Finals) टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा ने एनेट कोंटावीट को मात देकर खिताब जीता। पहली बार फाइनल में पहुंची मुगुरुजा ने सीधे सेटों में कोंटीवीट को मात दी, स्पेन की 28 साल की मुगुरुजा ने एस्टोनिया की कोंटावीट को 6-3, 7-5 से हराकर अपने करियर में पहली बार इस सत्रांत टूर्नामेंट का खिताब जीता। मैक्सिको को अपने घर की तरह बताने वाली मुगुरुजा ने इस देश में खेलते हुए 14 मुकाबले जीते हैं जबकि दो मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
मैक्सिको के मोंटेरी में 2018 और 2019 में लगातार दो खिताब जीतने वाली मुगुरुजा महिलाओं का सत्रांत टूर्नामेंट जीतने वाली स्पेन की पहली खिलाड़ी हैं. इससे पहले स्पेन की अरांत्जा सांचेज विकारियो दो बार उप विजेता रह चुकी हैं। छठी वरीयता प्राप्त मुगुरुजा ने बाडोसा को 6-3, 6-3 से हराया। वह 1993 में अरांत्सा सांजेच विकारियो के बाद सत्र के इस आखिरी टूर्नामेंट के सिंगल्स फाइनल में पहुंचने वाली पहली स्पेनिश खिलाड़ी बन गयी हैं। सांचेज तब स्टेफी ग्राफ से हार गई थीं।
दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी 2014 में सेरेना विलियम्स के बाद इस टूर्नामेंट को जीतने वाली सबसे अधिक उम्र की खिलाड़ी हैं. डब्ल्यूटीए फाइनल्स 2015 में सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली मुगुरुजा सत्र का अंत दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी के रूप में करेंगी जो 2017 के बाद उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. हार के बावजूद कोंटावीट के साल का अंत दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी के रूप में करने की उम्मीद है।
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने बुधवार को आंद्रे रूबलेव को सीधे सेटों में हराकर एटीपी फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई जबकि कैस्पर रुड भी कड़े मुकाबले में जीत दर्ज करने में सफल रहे. दुनिया के शीर्ष आठ खिलाड़ियों की मौजूदगी वाले सत्रांत टूर्नामेंट में रोजर फेडरर के रिकॉर्ड छह खिताब की बराबरी करने के लिए चुनौती पेश कर रहे जोकोविच ने रूबलेव को 6-3, 6-2 से हराया।
जोकोविच ने एक बार फिर शानदार सर्विस की. रूबलेव हालांकि पहले ही गेम में उनकी सर्विस तोड़ने में सफल रहे. जोकोविच ने दोनों सेटों में दो-दो बार विरोधी खिलाड़ी की सर्विस तोड़ी और 12वां ऐस जड़कर मैच अपने नाम किया. ग्रीन ग्रुप में जोकोविच ने अपने दोनों मुकाबले जीत लिए हैं. उन्होंने पहले मैच में कैस्पर रुड को हराया था.

रिलेटेड पोस्ट्स