डब्ल्यूटीए फाइनल्स में खेलने वालीं मारिया पहली यूनानी खिलाड़ी

मास्को। मारिया सकारी साल के आखिरी टूर्नामेंट डब्ल्यूटीए फाइनल्स में खेलने वाली पहली यूनानी महिला खिलाड़ी बनेंगी। दुनिया की सातवें नंबर की मारिया ने क्रेमलिन कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के साथ यह उपलब्धि हासिल की। 
वह मेक्सिको में दस से 17 नवंबर तक होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने वाली पांचवीं खिलाड़ी हैं।मारिया रूस की अन्ना के दूसरे सेट में मुकाबले से हटने से आगे बढ़ीं। मारिया ने सिमोना हालेप को 6-4, 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

रिलेटेड पोस्ट्स