बाधित किया गया बीजिंग शीतकालीन खेलों का मशाल समारोह
प्राचीन ओलंपिया (यूनान)। चीन में मानवाधिकार उल्लंघन का विरोध कर रहे तीन प्रदर्शनकारी उस पुरातत्व स्थल पर घुस आए जहां 2022 बीजिंग शीतकालीन खेलों की मशाल को सोमवार को जलाया जाना था। ये प्रदर्शनकारी हेरा के मंदिर की ओर दौड़े और दीवार को फांदकर मैदान में प्रवेश किया और उस स्थान पर जाने का प्रयास किया जहां समारोह होना था।
पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। मंदिर की ओर दौड़ते हुए एक प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘बीजिंग को ओलम्पिक खेलों के आयोजन की स्वीकृति कैसे दी जा सकती है जबकि वे उइगर मुस्लिमों के खिलाफ नरसंहार कर रहे हैं।’ उधर मशाल को भारी पुलिस बंदोबस्त के बीच यूनान में प्राचीन ओलंपिक के जन्म स्थल में प्रज्वलित किया गया। कोरोना के चलते समारोह स्थल पर लोगों को इकट्ठे होने की अनुमति नहीं दी गयी थी। प्राचीन ओलंपिया में सूर्य की रोशनी से मशाल को जलाया गया।