नेमार अगले साल खेलेंगे आखिरी फुटबॉल वर्ल्ड कप
ब्राजीलियाई फुटबॉलर ने अपने बयान से चौंकाया
नई दिल्ली। ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार ने अपने प्रशंसकों को फीफा वर्ल्ड कप से पहले बड़ा झटका दिया है। 29 वर्षीय स्ट्राइकर ने कहा, मुझे लगता है कि यह मेरा आखिरी वर्ल्ड कप होगा। मुझे नहीं मालूम कि मैं मानसिक तौर पर खेलने के लिए सक्षम हो पाऊंगा या नहीं लेकिन मैं पूरी कोशिश करूंगा कि उस वक्त भी रहूं।
ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार ने अपने प्रशंसकों को फीफा वर्ल्ड कप से पहले बड़ा झटका दिया है। 29 वर्षीय स्ट्राइकर ने एक डाक्यूमेंट्री में अपने संन्यास को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि यह मेरा आखिरी वर्ल्ड कप होगा। मुझे नहीं मालूम कि मैं मानसिक तौर पर खेलने के लिए सक्षम हो पाऊंगा या नहीं। लेकिन मैं पूरी कोशिश करूंगा कि उस वक्त भी रहूं।'
नेमार ने कहा, 'मैं अपने देश के लिए जीतने और अपने सपने को पूरा करने के लिए सब कुछ करूंगा। उम्मीद है मैं ऐसा कर पाऊंगा।' नेमार ब्राजील की तरफ से रविवार को कोलंबिया के खिलाफ वर्ल्ड कप क्वालीफाइंग में खेलेंगे। वह हालांकि गुरुवार को वेनेजुएला के खिलाफ मुकाबले में नहीं खेल पाए थे। ऐसे में नेमार 10 सितंबर के बाद पहली बार मैदान पर लौटेंगे। पीएसजी के स्ट्राइकर नेमार ने अभी तक ब्राजील के लिए 69 गोल किए हैं और पेले के रिकॉर्ड 77 गोल के करीब हैं।
ब्राजीलियाई फुटबॉलर ने अभी तक दो विश्व कप खेले हैं। 2014 में उन्हें कोलंबिया के खिलाफ क्वॉर्टरफाइनल में पीठ की चोट का सामना करना पड़ा था, जिसकी वजह से वह जर्मनी के खिलाफ सेमीफाइनल में नहीं खेल पाए थे। नेमार ने 2013 में ब्राजील को कन्फेडरशन कप जीताया था, इसके बाद उन्होंने रियो ओलंपिक में टीम को गोल्ड मेडल दिलाया।