ओलम्पिक चैम्पियन ज्वेरेव पर घरेलू हिंसा का आरोप
एटीपी ने शुरू की जांच, ज्वेरेव ने आरोपों का खंडन किया
पेरिस। टोक्यो ओलम्पिक चैम्पियन जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव पर उनकी पूर्व गर्लफ्रैंड ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। मामले की जांच शुरू हो गई है। टेनिस टूर चीफ ने सोमवार को कहा कि जांच के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। पिछले साल पूर्व जूनियर महिला खिलाड़ी ओलगा शेरिपोवा ने जर्मन खिलाड़ी पर शारीरिक और भावनात्मक शोषण का आरोप लगाया था। इन आरोपों को ज्वेरेव ने बाद में खारिज कर दिया था। वर्ल्ड टेनिस में पुरुषों की रैंकिंग में ज्वेरेव चौथे स्थान पर हैं।
24 साल के ज्वेरेव के मामले को लेकर इस साल अगस्त में एक ऑनलाइन मैगजीन 'स्लेट' ने रिपोर्ट छापी थी। इसमें जर्मन खिलाड़ी ने अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन किया था। साथ ही शेरिपोवा पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही थी। शेरिपोवा ने 2019 शंघाई मास्टर्स के दौरान ज्वेरेव पर कथित हमले का भी आरोप लगाया था। अब इस मामले की जांच शुरू हो गई है।
पुरुषों के पेशेवर टेनिस सर्किट की संचालन संस्था एटीपी ने कहा कि उसने जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि एटीपी मास्टर्स 1000 इवेंट और शंघाई 2019 को लेकर समिति बनाई गई है। हम इस तरह की घटना की निंदा करते हैं। एटीपी के सीईओ मासिमो केलवेली ने कहा कि जो आरोप ज्वेरेव पर लगे हैं, वे बेहद गंभीर हैं और हमें इसे दूर करने की जरूरत है। जांच के बाद हम उचित एक्शन लेंगे। मुझे उम्मीद है कि ज्वेरेव जांच में सहयोग करेंगे।
एटीपी के पास फिलहाल घरेलू हिंसा को लेकर कोई नीति नहीं है। हालांकि, सोमवार को उन्होंने एलान किया कि इस मामले को लेकर एक स्वतंत्र रिपोर्ट तैयार की जाएगी और इसमें घरेलू हिंसा से जुड़े मामलों से निपटने के लिए जरूरी सिफारिशें हैं। इस जुड़ी समिति इस तरह के मामलों का निपटारा करेगी।