गार्बिन मुगुरुजा ने जीता खिताब
फाइनल में ओंस जेबुर की दी मात
नई दिल्ली। दो बार की ग्रैंड स्लैम विजेता दुनिया की नौवीं वरीयता प्राप्त स्पेन की महिला टेनिस खिलाड़ी गार्बिन मुगुरुजा ने शिकागो फाल टेनिस क्लासिक का खिताब जीत लिया। फाइनल मुकाबले में उन्होंने विश्व की 16वें नंबर की खिलाड़ी ट्यूनीशिया की ओंस जोबुर को हराया। इस मैच में मुगुरुजा ने जेबुर को 3-6, 6-3, और 6-0 से शिकस्त दी। यह स्पेन की खिलाड़ी मुगुरुजा का कुल नौवां डब्ल्यूटीए खिताब है जबकि, इस साल वह दूसरा फाइनल जीतने मे सफल रहीं। इससे पहले उन्होंने मार्च 2021 में दुबई में फाइनल अपने नाम किया था।
पहले सेट में जेबुर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मुगुरुजा को टिकने नहीं दिया। इस दौरान स्पेन की खिलाड़ी ने की बार वापसी करने की कोशिश की लेकिन उनकी एक चली। जेबुर ने पहला सेट 6-3 से जीता। इसके बाद स्पेन की खिलाड़ी के आगे दो सेट लगातार जीतने की चुनौती थी। मुगुरुजा ने डटकर मुकाबला करते हुए दूसरा सेट 6-3 से जीत दर्ज करते के बाद बराबरी पर आ गईं। लेकिन तीसरे सेट में उन्होंने जिस तरह की टेनिस खेली वह काबिलेतारीफ। उन्होंने अंतिम सेट 6-0 से जीता।
पूर्व विश्व की नंबर वन खिलाड़ी गार्बिन मुगुरुजा दो ग्रैंड स्लैम जीत चुकी हैं। उन्होंने साल 2016 में फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था। जबकि, साल 2017 में उन्होंने टेनिस जगत का सबसे प्रतिष्ठित विम्बलडन का फाइनल जीतने में सफल रहीं। अब गार्बिन मुगुरुजा इस सप्ताह से शुरू हो रहे इंडियन वेल्स टूर्नामेंट में भाग लेंगी। बीते साल मार्च 2020 में इस प्रतियोगिता का आयोजन कोरोना वायरस महामारी के चलते नहीं किया गया था। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 6 अक्तूबर से होगी।