60 साल की उम्र में मैच खेलने उतरे सूरीनाम के उपराष्ट्रपति
फुटबॉल से प्यार: उनकी टीम को 6-0 से मिली हार
नई दिल्ली। सूरीनाम के उपराष्ट्रपति रॉनी ब्रंसविक ने अपने राजनीतिक कर्तव्यों से ब्रेक लेकर फुटबॉल मैच खेलने उतरे। इस दौरान उन्होंने CONCACAF लीग के मैच में हिस्सा लिया। 60 साल के ब्रंसविक सूरीनाम के राष्ट्रपति पद की दौड़ में सबसे आगे हैं, लेकिन फुटबॉल से उनका प्यार अभी तक कम नहीं हुआ है। वह इंटर मोएनगोतापो फुटबॉल टीम के कप्तान और मालिक भी हैं।
हालांकि, सीडी ओलंपिया के खिलाफ मैच में ब्रंसविक की टीम मोएनगोतापो को 6-0 से हार का सामना करना पड़ा। ब्रंसविक करीब 54 मिनट तक मैदान पर रहे। मैच में उन्होंने 61 नंबर की जर्सी पहन रखी थी। 1961 में उनका जन्म हुआ था, इस वजह से ब्रंसविक ने 61 नंबर की जर्सी पहनी थी।
ब्रंसविक ने मैच में फॉरवर्ड में खेले। उनके बेटे डेमियन ब्रंसविक भी यह मैच खेल रहे थे। मिस्टरचिप नाम के एक स्पोर्ट्स कमेंटर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि रॉनी ब्रंसविक इंटरनेशनल क्लब मैच खेलने वाले दुनिया के सबसे उम्रदराज (60 साल 198 दिन) फुटबॉलर भी बन गए। एक पूर्व सेना सार्जेंट और पूर्व विद्रोही नेता, ब्रंसविक ने 1980 के दशक में तत्कालीन तानाशाह देसी बॉटर्स के खिलाफ सूरीनाम के गृह युद्ध में भाग लिया था।
अब ब्रंसविक एक धनी व्यवसायी होने के साथ-साथ एक राजनेता भी हैं। 1999 में उन्हें मादक पदार्थों की तस्करी का दोषी पाया गया था और सूरीनाम की पूर्व औपनिवेशिक शक्ति नीदरलैंड की एक अदालत ने आठ साल की जेल की सजा सुनाई थी। एक फ्रांसीसी अदालत ने उन्हें उसी अपराध के लिए दोषी पाया और 2000 में उन्हें 10 साल की जेल की सजा सुनाई।
2020 में उपराष्ट्रपति बने ब्रंसविक
ब्रंसविक हालांकि अपने देश में सुरक्षित हैं, क्योंकि सूरीनाम अपने नागरिकों का प्रत्यर्पण नहीं करता है। पहली बार 2005 में संसद के लिए चुने गए, ब्रंसविक ने मुख्य राजनीतिक विपक्ष के प्रमुख और पूर्व न्याय मंत्री चंद्रिकाप्रसाद संतोखी के साथ गठबंधन किया। जुलाई 2020 में संतोखी को पांच साल के कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति चुना गया और ब्रंसविक उपराष्ट्रपति बनाए गए। ब्रंसविक होंडुरस में अपनी टीम के दूसरे फेज के मैच में शामिल नहीं होंगे, क्योंकि वह देश नहीं छोड़ सकते। किसी दूसरे देश में उन्हें कानूनी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।