शिवा समेत नौ खिलाड़ियों को मिला विश्व चैम्पियनशिप का टिकट

रोहित ने गत विजेता को हराकर जीता गोल्ड
राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप
खेलपथ संवाद
बेल्लारी।
राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में रोहित मोर ने पुरुषों के 57 किग्रा भारवर्ग के फाइनल में मोहम्मद हुसामुद्दीन को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराया। रोहित के अलावा स्टार मुक्केबाज शिवा थापा और संजीत ने भी उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए अपनी-अपनी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। इस चैम्पियनशिप में शिवा समेत नौ मुक्केबाजों को विश्व चैम्पियनशिप का टिकट मिला है।
राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में रोहित मोर ने गत विजेता हुसामुद्दीन को हराकर अपना पहला खिताब जीत लिया है। रोहित ने पुरुषों के 57 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में मोहम्मद हुसामुद्दीन को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराया। रोहित के अलावा स्टार मुक्केबाज शिवा थापा और संजीत ने भी उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए अपनी-अपनी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। 
इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ़ स्पोर्ट्स में खेले गए अन्य मुकाबलों में दीपक कुमार (51 किलोग्राम), आकाश (54 किलोग्राम), सुमित (75 किलोग्राम), सचिन कुमार (80 किलोग्राम), लक्ष्य (86 किलोग्राम) और नरेंद्र (+92 किलोग्राम) ने स्वर्ण पदक जीतकर एसएससीबी के दबदबे को कायम रखा। 
गोल्ड मेडल के साथ ही सभी विजेताओं ने विश्व चैम्पियनशिप के लिए अपना टिकट भी पक्का कर लिया। ये सभी सर्बिया के बेलग्रेड में 24 अक्टूबर से 6 नवम्बर तक विश्व चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। शिवा को छोड़कर बाकी सभी मुक्केबाज पहली बार विश्व चैम्पियनशिप में भाग लेंगे। 
बात करें राष्ट्रीय चैम्पियनशिप की तो एसएससीबी ने यहां आठ गोल्ड मेडल समेत 12 पदक जीते और अपने टीम चैम्पियनशिप के ख़िताब का बचाव किया। इसके अलावा रेलवे ने दो गोल्ड समेत सात मेडल्स के साथ दूसरे स्थान पर रही। 
एशियाई चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता दीपक को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए टूर्नामेंट का सर्वश्रेठ मुक्केबाज घोषित किया गया। बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से एक साल बाद आयोजित इस चैम्पियनशिप में इस बार 35 राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों और विभिन्न बोर्ड से 400 मुक्केबाजों ने हिस्सा लिया था।  

रिलेटेड पोस्ट्स