अंतरराष्ट्रीय,
नहीं रहे दो बार के ओलम्पिक चैम्पियन यूरी सेडिक
दिल का दौरा पड़ने से निधन
मॉस्को। हैमर थ्रो में दो बार के ओलम्पिक चैम्पियन और विश्व रिकार्डधारक यूरी सेडिक का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। 66 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। रूसी ट्रैक एवं फील्ड महासंघ ने उनके निधन की जानकारी दी।
बता दें कि सेडिक ने 1976 और 1980 ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीता था। सोवियत संघ के बहिष्कार के कारण उन्होंने लास एंजिलिस ओलम्पिक 1984 में हिस्सा नहीं लिया। सेडिक ने सियोल ओलम्पिक 1988 में रजत पदक और 1991 में विश्व खिताब जीता था। सेडिक ने 1986 में जर्मनी के स्टुटगार्ट में यूरोपीय चैम्पियनशिप में 84.74 मीटर हैमर फेंककर विश्व रिकॉर्ड बनाया था जो आज भी कायम है।