करियर ग्रैंड स्लैम की तरफ जोकोविच ने बढ़ाया कदम
ब्रुक्सबी को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
न्यूयार्क। दुनिया के नम्बर वन पुरुष टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। अंतिम-16 में खेले गए मैच में जोकोविच ने अमेरिका के टेनिस खिलाड़ी जेनसन ब्रुक्सबी को मात दी। सर्बियाई स्टार ने इस मुकाबले में ब्रुक्सबी को 1-6, 6-3, 6-2, 6-2 से मात दी।
जोकोविच ने यह मुकाबला पहला सेट हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए जीता। क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के बाद उन्होंने करियर ग्रैंड स्लैम पूरा करने की तरफ एक और कदम बढ़ा दिया है। अंतिम आठ में अब जोकोविच का मुकाबला इटली के माटेओ बेरेटिनी से होगा। इस साल यह तीसरी बार है जब ग्रैंड स्लैम मुकाबले में दोनों खिलाड़ी आपस में खेलेंगे।
पहले सेट में अमेरिकी खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6-1 से जीत लिया। उन्होंने जिस तरह से सेट में शॉट्स लगाए उसे देखकर यह लगा कि आज जोकोविच उलटफेर का शिकार हो जाएंगे। खुद जोकोविच को इस बात का एहसास नहीं होगा कि 99वीं रैंक वाला खिलाड़ी उनके खिलाफ ऐसे झन्नाटेदार शॉट्स लगाएगा। इस दौरान जोकोविच ने कई अपत्याशित गलतियां भी कीं। ब्रुक्स बी ने पहला सेट महज 29 मिनट में अपने नाम किया।
पहला सेट हारने के बाद जोकोविच ने फिर शानदार वापसी की। दूसरे सेट में गजब का खेल दिखाते हुए उन्होंने 20 वर्षीय ब्रुक्सबी पर 6-3 से जीत दर्ज की। इसके बाद अमेरिकी खिलाड़ी ने मैच में वापस आऩे की कोशिश की लेकिन जोकोविच के अनुभव और खेल के आगे उनकी एक नहीं चली। सर्बियाई खिलाड़ी ने तीसरा सेट 6-2 से अपने नाम किया। इसके बाद चौथे सेट में भी जोकोविच का शानदार खेल जारी रही और उन्होंने यह सेट भी 6-2 से जीता।
यूएस ओपन में साल 1880 के बाद से यह पहला मौका है जब अमेरिका का कोई भी महिला/पुरुष खिलाड़ी यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंच सका। मैच के बाद ब्रुक्सबी ने कहा, जोकोविच अच्छे रिटर्नर हैं। वह पिछले तीन सेटों में से प्रत्येक में ब्रुक्सबी के शुरुआती सर्विस गेम को तोड़ने में सफल रहे।
इस जीत के साथ जोकोविच इस साल अपने करियर ग्रैंड स्लैम पूरा करने की तरफ बढ़ गए हैं। जोकोविच इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन और विम्बलडन का खिताब खिताब जीत चुके हैं। उन्होंने इस साल ग्रैंड स्लैम में लगातार 25 मैच जीते हैं।