स्लोएन स्टीफंस तीसरे दौर में दाखिल

न्यूयॉर्क। पूर्व चैम्पियन अमेरिका की स्लोएन स्टीफंस ने बुधवार को यहां दूसरे दौर में हमवतन कोको गॉफ को सीधे सेटों में हराकर अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के तीसरे दौर में जगह बनाई। वर्ष 2017 की चैंपियन और दुनिया की 66वें नंबर की खिलाड़ी स्टीफंस ने 21वीं वरीय कोको के खिलाफ 6-4, 6-2 से जीत दर्ज की।
दोनों मित्रों स्टीफंस और कोको ने मुकाबले के बाद एक-दूसरे को गले लगाया। मैच के दौरान भारी बारिश के कारण आर्थर ऐश स्टेडियम की छत को बंद कर दिया गया था। खराब मौसम के कारण फ्लशिंग मिडोज पर सिर्फ एक और अन्य कोर्ट को ढंका जा सकता है लेकिन बुधवार शाम तेज हवाओं के कारण इसमें परेशानी हुई। 
लुइस आर्मस्ट्रांग स्टेडियम की हटाई जा सकने वाली छत के कोनों से पानी अंदर आ रहा था जिसके कारण केविन एंडरसन और डिएगो श्वार्टजमैन के मुकाबले को पहले सेट में 5-5 के स्कोर पर लगभग आधा घंटा रोकना पड़ा। यह मुकाबला दोबारा शुरू हुआ लेकिन श्वार्टजमैन जब 7-6, 1-0 से आगे थे तो इसे स्थगित करना पड़ा।

रिलेटेड पोस्ट्स