पहली बार फाइनल में टकराएंगे मेसी और नेमार

100 फीसद रिकॉर्ड है ब्राजील का घर में 
नई दिल्ली।
बार्सिलोना के लिए एक-साथ खिताब जीतने वाले दो दोस्त लियोनल मेसी और नेमार कोपा अमेरिका में अपनी राष्ट्रीय टीम अर्जेंटीना और ब्राजील को चैंपियन बनाने के लिए एक-दूसरे के आमने सामने होंगे। किसी खिताबी मुकाबले में पहली बार नेमार और मेसी टकराएंगे। ऐतिहासिक माराकाना स्टेडियम पर रविवार तड़के यह खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।
फुटबॉल के इतिहास के महानायकों में शुमार मेसी के पास अर्जेंटीना के लिए कोई बड़ा खिताब न जीत पाने का दाग धोने का यह आखिरी मौका होगा। यह मेसी का पांचवां प्रमुख फाइनल होगा और वह इस बार हर हार में ट्रॉफी चूमना चाहेंगे। मेसी 2007, 2015, 2016 कोप अमेरिका और 2014 विश्व कप के फाइनल में हारने वाली अर्जेंटीना टीम का हिस्सा रहे हैं। 
अर्जेंटीना की टीम 28 वर्षों से खिताब नहीं जीत पाई है। उसने आखिरी बार 1993 में मैक्सिको को हराकर कोपा अमेरिका की ट्रॉफी जीती थी। उसके बाद से टीम चार बार (3 कोपा अमेरिका, 1 विश्व कप) खिताबी मुकाबले में पहुंची और हार बार हार मिली। अब पांचवीं बार टीम के पास इस तिलिस्म को तोड़ने का मौका है। 
ब्राजील ने जब भी कोपा अमेरिका की मेजबानी की हर बार चैंपियन बना। यह छठा मौका है जब वह मेजबानी कर रहा है और फाइनल में भी पहुंचा। इससे पहले उसने 2019, 1989, 1949, 1922 और 1919 में मेजबानी की और विजेता भी बना। हालांकि विश्व कप की उसने दो बार मेजबानी की पर  विजेता नहीं बना। एक बार उपविजेता और एक बार चौथे स्थान पर रहा।
मैच को लेकर दीवानगी का आलम यह है कि ब्राजील के राष्ट्रपति जेर बोलसोनारो ने आनलाइन बैठक में अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अलबर्टो फर्नांडिज से कहा,‘मुझे पता है कि नतीजा क्या होगा। 5-0 ।’ इस पर फर्नांडिज हंसकर रह गए।

रिलेटेड पोस्ट्स