मेसी के पैर से बहता रहा खून, डटे रहे मैदान में
अर्जेंटीना को फाइनल में पहुंचाकर ही लौटे
नई दिल्ली। कोपा अमरेका के सेमीफाइनल मैच में अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी और कप्तान लियोनल मेसी का देश के प्रति जज्बा देखने को मिला। 7 जुलाई को अर्जेंटीना और कोलंबिया के बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया। यह मैच टाई रहा। इस मैच का परिणाम पेनाल्टी शूटआउट के जरिए हुआ जिसमें अर्जेंटीना ने बाजी मारी। मैच में एक समय ऐसा भी आया जब मेसी के पैर में चोट लग गई और उनके टखने से खून निकलने लगा। लेकिन उन्होंने इसकी परवाह नहीं की।
इस सेमीफाइनल मैच में अर्जेंटीना की तरफ से पहला गोल खेल के 7वें मिनट गया गया। मेसी की मदद से मार्टिनेज ने गोल दागा। पहले हॉफ में अर्जेंटीना 1-0 से आगे रहा। लेकिन दूसरे हॉफ में कोलंबिया ने पलटवार करते हुए गोल कर बराबरी कर ली। कोलंबिया की तरफ से यह गोल लुइस डियाज ने किया।
इस दौरान खेल के 55वें मिनट में कोलंबिया के फ्रेंक फ्रेब्रा ने गेंद छीनने के प्रयास में मेसी के पैर पर किक मार दी। जिसके बाद उनके टखने के खून बहने लगा। इस पर मैच रेफरी ने फेब्रा को यलो कार्ड भी दिखाया। पेनाल्टी शूट आउट में कोलंबिया को हराने के बाद अर्जेंटीना फाइनल में पहुंच गया। अब 11 जुलाई को खिताबी मुकाबले में अर्जेंटीना का मुकाबला ब्राजील से होगा। वहीं तीसरे नंबर के लिए पेरू और कोलंबिया के बीच जंग होगी। कोपा अमेरिका के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो अर्जेंटीना ने सबसे ज्यादा 9 बार खिताब जीता है। वहीं ब्राजील 6 बार कोपा अमेरिका फाइनल जीतेने में सफल रहा। लेकिन ब्राजील की खासियत उसने कभी अपनी मेजबानी में कोपा अमेरिका फाइनल नहीं हारा है।