पेनॉल्टी शूटआउट में स्पेन को 4-2 से हराकर फाइनल में पहुंचा इटली
नई दिल्ली। इटली ने मंगलवार को वेम्बली में यूरो 2020 के सेमीफाइनल में 1-1 से ड्रॉ के बाद पेनाल्टी में स्पेन को 4-2 से हराया, जोर्जिन्हो ने निर्णायक पेनाल्टी किक को इटली की जीत में बदल कर स्पेन पर 4-2 से जीत दर्ज की और यूरोपीय चैम्पियनशिप के फाइनल में स्थान दिलाया।
इटली ऐसी टीम है जिसने इस साल के यूरो कप में सभी मैच जीते हैं। हर बार उसकी मेहनत रंग लाई। यूरो कप के नॉकआउट चरण में दोनों टीमों के बीच यह चौथा मैच था। जिसमें इटली ने स्पेन को हरा दिया। पहले हाफ में स्पेन का काफी दबदबा रहा। इसके बाद फेडरिको चिएसा ने पलटवार करते हुए 60वें मिनट में इटली को बढ़त दिला दी। लेकिन अलवारो मोराटा 80वें मिनट में स्पेन के लिए बराबरी करने के लिए बेंच से उतरे और उस वक्त तक किसी भी टीम को 30 मिनट के अतिरिक्त समय में सफलता नहीं मिली। इटालियंस का सामना बुधवार को लंदन में इंग्लैंड और डेनमार्क के बीच सेमीफाइनल के विजेता से होगा, जिसका फाइनल रविवार को वेम्बली स्टेडियम में होगा।
इटली और स्पेन के बीच चल रहे यूरो कप के पहले सेमीफाइनल में जब मुकाबला 1-1 से ड्रॉ पर आ गया तो सारे फुटबॉलप्रेमियों की धड़कनें थम सी गई क्योंकि अब फैसला पेनल्टी शूटआउट से होना था। डेंजरस, डिफेंस में स्ट्रॉन्ग और हर तरह से जीत को उतावली इटली की टीम स्पेन के लिए हमेशा से दहशत का पर्याय साबित होती आई है। इस बार भी वही हुआ, पेनल्टी शूटआउट में इटली ने स्पेन को 4-2 से हराकर यूरो कप के फाइनल में प्रवेश किया। 2016 यूरो कप के अंतिम-16 दौर में इटली ने स्पेन को 2-0 से हराया था। स्पेन ने 2008 के सेमीफाइनल में पहली बार पेनल्टी शूटआउट में इटली को हराया था। स्पेन ने 2012 यूरो कप के फाइनल में इटली को 4-0 से हराकर खिताब जीता।