अर्जेंटीना ने सेमीफाइनल में कोलम्बिया को शूटआउट में हराया
फाइनल में ब्राजील से होगी टक्कर
नई दिल्ली। अर्जेंटीना कोपा अमेरिका के फाइनल में पहुंच गया है। उसने सेमीफाइनल में कोलंबिया को शूटआउट में 3-2 से हराकर फाइनल का टिकट कटाया। अब शनिवार को फाइनल में अर्जेंटीना का मुकाबला ब्राजील से होगा। बुधवार को कोपा अमेरिका के दूसरे सेमीफाइनल में अर्जेंटीना को जिताने में गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने अर्जेंटीना के लिए तीन पेनाल्टी शूट बचाए।
दोनों टीमों के बीच खेला गया यह सेमीफाइनल मुकाबला 1-1 की बराबरी पर रहा। इस दौरान दोंनों टीमों की तरफ से जोरदार प्रदर्शन किया गया है। मैच में अर्जेंटीना ने 6 छठे मिनट में गोलकर टीम को बढ़त दिलाई। टीम की तरफ से पहला गोल लॉटारो मार्टिनेज ने किया। जिन्होंने कोलंबिया के गोलकीपर को छकाते हुए गोल दागा। इसके बाद लुईस डियाज ने कोलंबिया के लिेए गोल कर मुकाबला बराबरी पर ला दिया। उन्होंने यह गोल दूसरे हॉफ में किया।
इसके बाद दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ गोल करने के लिए तरसती रहीं। लेकिन मजबूत रक्षापंक्ति के कारण दोनों टीमों की एक न चली। इस तरह सेमीफाइनल मुकाबला 1-1 से टाई रहा। उसके बाद मैच का परिणाम पेनाल्टी शूट आउट के जरिए निकला।
पेनाल्टी शूट आउट के दौरान अर्जेंटीना के खिलाड़ी कोलंबिया पर भारी पड़े। अर्जेंटीना की ओर से लियोनेल मेसी, लिएंड्रो पेरेडेस लॉटारो मार्टिनेज ने गोल दागे। वहीं जब कोलंबिया की बारी आई तो अर्जेंटीना के गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज आड़े आ गए। उन्होंने गोल का बचाव करते हुए कोलंबिया के तीन पेनाल्टी शूट रोके। पेनाल्टी शूटआउट में कोलंबिया 2 गोल ही कर पाया। इस तरह अर्जेंटीना ने कोलंबिया को सेमीफाइनल में 3-2 से हरा दिया। अब शुक्रवार को कोलंबिया तीसरे स्थान के लिए पेरू से खेलेगा।
अर्जेंटीना 1993 के बाद से कोपा अमेरिका फाइनल नहीं जीता है। कप्तान मेसी अपने नेतृत्व में टीम को खिताब दिलाने की पुरजोर कोशिश करेंगे। अब शनिवार को फाइनल में अर्जेंटीन का मुकाबला मेजबान ब्राजील से होगा। ब्राजील की खासियत यह है कि वह मेजबानी करते कभी कोपा कप फाइनल नहीं हारा है।