सानिया-बेथानी की जोड़ी विम्बलडन के दूसरे दौर में
लंदन। सानिया मिर्जा और अमेरिका की उनकी जोड़ीदार बेथानी माटेक सैंड्स ने डेसिरे क्राउजिक और एलेक्सा गुआराची की छठी वरीय जोड़ी को हराकर उलटफेर करते हुए बृहस्पतिवार को यहां विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल के दूसरे दौर में जगह बनाई।
सानिया और बेथानी ने धीमी शुरुआत के बाद लय हासिल कर अमेरिका और चिली की जोड़ी को एक घंटा और 27 मिनट में 7-5, 6-3 से हराया। दूसरी तरफ एंडी मर्रे और निक किर्गीयोस ने अपने जुझारूपन का अच्छा नमूना पेश करके बीच में दो सेट गंवाने के बावजूद विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट के अगले दौर में प्रवेश किया। मर्रे ने दूसरे दौर के मुकाबले में क्वालीफायर ऑस्कर ओटी को 6-3, 4-6, 4-6, 6-4, 6-2 से हराया।
आस्ट्रेलिया के किर्गीयोस ने 21वीं वरीयता प्राप्त युगो हम्बर्ट को 6-4, 4-6, 3-6, 6-1, 9-7 से पराजित किया। मर्रे की तरह 19 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन नोवाक जोकाविच भी तीसरे दौर में पहुंच गये। उन्होंने केविन एंडरसन को 6-3, 6-3, 6-3 से हराया।