ओलम्पिक क्वालीफाई से चूके मोहम्मद फराह
मैनचेस्टर। चार बार के ओलम्पिक चैम्पियन मोहम्मद फराह 10,000 मीटर स्पर्धा में टोक्यो ओलम्पिक के लिये क्वालीफाई नहीं कर सके। वह यहां ब्रिटिश एथलेटिक्स आमंत्रण चैम्पियनशिप में 10,000 मीटर में क्वालीफाइंग समय हासिल नहीं कर सके।
लम्बी दूरी के दिग्गज फराह को रविवार की अंतिम समयसीमा से पहले टोक्यो का टिकट कटाने के लिये 27 मिनट 28 सेेकेंड के समय की जरूरत थी लेकिन उन्होंने 27 मिनट 47.04 सेकेंड में रेस पूरी की जिससे वह 2012 और 2016 में जीते गये अपने 10,000 मीटर के खिताब का बचाव नहीं कर पायेंगे।
इस ब्रिटिश एथलीट ने कहा, ‘आप रेस में जाते हो और अपना सर्वश्रेष्ठ देते हो, आप इतना ही कर सकते हो। यहां काफी हवा चल रही थी, मैंने काफी कोशिश की।’ फराह इस महीने बर्मिंघम में 10,000 मीटर ट्रायल के दौरान क्वालीफाई नहीं कर सके थे तो यह आमंत्रण रेस जल्दबाजी में आयोजित की गयी। फराह 5000 मीटर में भी दो बार के ओलंपिक चैम्पियन हैं।