बॉक्सिंग खेल में शरीर को नियंत्रित किए बिना लक्ष्य पाना सम्भव नहीं- प्रवीन कुमार

उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के 230 प्रतिभाशाली बॉक्सर हुए लाभान्वित

खेलपथ संवाद

लालगंज (रायबरेली)। बॉक्सिंग खेल में शरीर को नियंत्रित किए बिना लक्ष्य पाना सम्भव नहीं लिहाजा उदीयमान मुक्केबाज इस बात को गांठ बांध लें। उक्त उद्गार प्रवीन कुमार आईबा-1 स्टार एनआईएस कोच ने उत्तर प्रदेश एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन तथा रायबरेली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में जूम एप के जरिए ऑनलाइन बॉक्सिंग की ट्रेनिंग के चौथे दिन प्रतिभाशाली मुक्केबाजों से व्यक्त किए।

ऑनलाइन बॉक्सिंग शिविर में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के 230 प्रतिभाशाली बॉक्सरों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। यह शिविर उत्तर प्रदेश एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सी.पी.एस. तेवतिया, महासचिव अनिल कुमार मिश्रा की देखरेख में किया जा रहा है। कैम्प की शुरुआत देश के महान एथलीट मिल्खा सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए की गई।

चौथे दिन के प्रशिक्षण में प्रवीन कुमार आईबा-1 स्टार एनआईएस कोच ने खिलाड़ियों को बॉक्सिंग खेल में शरीर को कैसे नियंत्रित करेंगे इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बॉक्सिंग खेल में शरीर का नियंत्रित होना बहुत जरूरी होता है। इसी क्रम में बॉक्सिंग कोच डीएसओ मेरठ भूपेंद्र सिंह यादव ने स्ट्रेट पंच, अपर हुक, लेफ्ट हुक, राइट हुक पंच के बारे में सभी बॉक्सरों को अवगत कराया। सभी बॉक्सरों ने बड़ी तल्लीनता से खेल की बारीकियों को समझा। इस शिविर में कई जिलों के सचिव और अध्यक्ष भी जुड़े जिसमें वाराणसी जिला एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष शशि प्रकाश, प्रयागराज जिला एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव अतुल सिद्धार्थ, चन्दौली जिला एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन सचिव नंदजी, अलीगढ़ जिला एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कुलदीप सिंह, पटियाला नेता जी सुभाष चन्द्र बोस नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बॉक्सिंग कोच सुजीत सिंह, सहारनपुर, फर्रुखाबाद, कानपुर, वाराणसी, चन्दौली, लखनऊ, मेरठ, बहराइच, गाजियाबाद, आगरा प्रयागराज, गोरखपुर,  अलीगढ़, रायबरेली, मिर्ज़ापुर तथा दूसरे प्रदेशों दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड, तेलंगाना, बंगाल के प्रतिभाशाली बॉक्सर भी लाभान्वित हुए।

बाक्सिंग खेल के प्रति लोगों के उत्साह को देखते हुए उत्तर प्रदेश एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष हसन रजा जैदी ने कहा कि यह शानदार प्रयास है। रायबरेली जिला एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के प्रयासों की जितनी तारीफ की जाए कम है। सभी बॉक्सरों को इंटरनेशनल कोच से प्रशिक्षण मिलना प्रशंसनीय बात है। इस शिविर में मुजफ्फर आलम ,संतलाल, अताउर रहमान, डिम्पी तिवारी, महताब आलम, मोहम्मद आसिफ, उपेंद्र यादव, मोहम्मद हसनैन, सिरताज़, अमित कुमार, पूनम यादव, अखंड दीप सोनकर, ब्रजेश त्रिपाठी, सोनिका द्विवेदी, राजेश वर्मा, अभिनव पाण्डेय आदि का विशेष सहयोग रहा।

रिलेटेड पोस्ट्स