भोपाल के अटल पथ पर दौड़े 21 राज्यों के तीन सौ से अधिक धावक
अटल डुआथलोनः खेल मंत्री विश्वास सारंग ने भरा धावकों में जोश
खेलपथ संवाद
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार को अटल पथ पर 21 राज्यों के तीन सौ से अधिक युवाओं ने जोश और उमंग की नई पटकथा लिखी। इन धावकों का उत्साहवर्धन खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने किया। अटल डुआथलोन के समापन अवसर पर अतिथियों ने विजेता, उपविजेता तथा तीसरे स्थान पर रहने वाले धावकों को पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया गया।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग मध्य प्रदेश तथा भोपाल जिला ट्रायथलॉन संघ के संयुक्त तत्वावधान में अटल डुआथलोन 2025 का भव्य आयोजन 21 दिसम्बर को अटल पथ, भोपाल में किया गया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देश के 21 राज्यों के 300 से अधिक खिलाड़ियों ने विभिन्न आयु वर्गों में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतियोगिता का शुभारम्भ खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग द्वारा किया गया। प्रतियोगिता की शुरुआत 5 किलोमीटर एंड्योरेंस ओपन रन से हुई, जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं की घोषणा मंच से की गई। पांच किलोमीटर पुरुष वर्ग में एससी बिस्कट चंद्रा प्रथम, संजय द्वितीय तथा रविंद्र सिंह तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में राजलक्ष्मी धनंजय मोहले विजेता बनीं। सुजाता गायकवाड़ को दूसरा तथा मंजरी चंद्रशेखर भद्रक को तीसरा स्थान मिला।
इसके बाद सब-जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग की डुआथलोन स्पर्धा आयोजित की गई, जिसमें नन्हें धावकों ने जोशोखरोस के साथ दो किलोमीटर दौड़, चार किलोमीटर साइकिलिंग तथा पुनः दो किलोमीटर दौड़ को सफलतापूर्वक पूर्ण किया। सब जूनियर बालक वर्ग में महाराष्ट्र के हिमांशु नंदकिशोर नारखेड़े पहले तथा मध्य प्रदेश के अर्पित निवारे और जियान अली क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। सब-जूनियर बालिका वर्ग में मध्य प्रदेश की तीनों लड़कियों ने बाजी मारी। अनुष्का हिंगगांवकर विजेता, आरोही रायकवार उप विजेता तथा मायाश्री अंसारी तीसरे स्थान पर रहीं।
इसके पश्चात सभी आयु वर्गों के खिलाड़ियों के लिए सामूहिक डुआथलोन रेस आयोजित की गई, जिसमें प्रतिभागियों को दो किलोमीटर दौड़, 16 किलोमीटर साइकिलिंग तथा दो किलोमीटर दौड़ का फॉर्मेट पूरा कर अपने दमखम का परिचय दिया। मास्टर्स पुरुष वर्ग में इमान खान प्रथम, जगदीश पवार द्वितीय, सुरेन्द्र पारिक तीसरे स्थान पर रहे।
मास्टर्स महिला वर्ग में कीर्ति जैन विजेता, नैना वासनी उप विजेता तथा रजनी गौर तीसरे स्थान पर रहीं। इसी तरह सीनियर पुरुष वर्ग में मध्य प्रदेश के अभिषेक मॉडलवॉल विजेता, नरेन्द्र रायकवार (मध्य प्रदेश) उप विजेता तथा जम्मू कश्मीर के सुनील कुमार तीसरे स्थान पर रहे। जूनियर बालक वर्ग में जतिन अहिरवार विजेता, अक्षत निवारे उप विजेता तथा कृष्णा श्रीवास तीसरे स्थान पर रहे। जूनियर बालिका वर्ग में कुमारी तनिष्क सिंह विजेता, कुमारी मानव पावले उप विजेता तथा कुमारी स्पर्श सिंह तीसरे स्थान पर रहीं।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर अमिताभ पांडेय निदेशक, इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय, राजेंद्र अर्गल (वरिष्ठ समाजसेवी), डॉ. संतोष कटियार (डायरेक्टर, एक्रोबैट स्पोर्ट्स), रामाधार झा (वरिष्ठ तैराकी प्रशिक्षक, साई) द्वारा सभी विजेता, उप विजेता तथा कांस्य पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए उन्हें पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस आयोजन का उद्देश्य लोगों को खेलभावना, फिटनेस संस्कृति और युवा ऊर्जा को नई दिशा प्रदान करना था। आयोजन समिति के कैप्टन मनोज कुमार झा प्रशिक्षक राज्य ट्रायथलॉन एकेडमी द्वारा सभी प्रतिभागियों, अभिभावकों, अधिकारियों एवं सहयोगी संस्थाओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।
