खुशी और नंदिनी ने किया स्वर्ण पदक पर कब्जा
घूरपुर एनएलएस वाटर स्पोर्ट्स सेंटर की हैं प्रतिभाएं
खेलपथ संवाद
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश की पहली महिला कयाकिंग एवं कैनोइंग ‘अस्मिता लीग’ प्रतियोगिता का आयोजन प्रयागराज में विकास प्राधिकरण के बोट क्लब पर 13 और 14 दिसम्बर को किया गया। प्रतियोगिता में घूरपुर स्थित एनएलएस वाटर स्पोर्ट्स सेंटर प्रयागराज के छह बच्चों ने भाग लिया था, जिसमें खुशी और नंदिनी ने कयाकिंग 200 मीटर इवेंट में स्वर्ण पदक जीता।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कयाकिंग और कैनोइंग एसोसिएशन के सचिव त्रिभुवन निषाद ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताओं का उद्देश्य महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना और उन्हें आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करना है। महापौर गणेश केसरवानी ने बच्चों और उत्तर प्रदेश की पहली महिला एनआईएस वाटर स्पोर्ट्स कोच जागृति गुप्ता को बधाई दी। विधायक वाचस्पति ने बच्चों को अत्यधिक सुविधाएं प्रदान करने का आश्वासन दिया। संस्थान के अध्यक्ष अरुप पाण्डेय ने सभी बच्चो को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दीं।
