बागपत के लाल पैरा एथलीट आदित्य कुमार का कमाल

10वीं यूपी स्टेट पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप फहराया परचम

दो गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीतकर जिले बढ़ाया गौरव

खेलपथ संवाद

बागपत। बरेली के बीएल एग्रो ग्राउंड स्टेडियम में आयोजित 10वीं यूपी स्टेट पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप (2025-26) में बागपत के लाल आदित्य कुमार ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए भाला और गोला फेंक में गोल्ड मेडल तथा डिस्कस थ्रो में सिल्वर मेडल जीतकर सबका दिल जीत लिया। आदित्य की यह सफलता इसलिए खास मायने रखती है क्योंकि उसे जिला प्रशासन से कोई मदद नहीं मिल रही।

बागपत जिले का होनहार पैरा एथलीट आदित्य कुमार पुत्र राकेश कुमार पिछले चार साल से शानदार प्रदर्शन कर रहा है। बरेली में आदित्य की शानदार सफलता को देखते हुए उसका चयन आगामी राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए भी हो गया है, जो उनके करियर में एक नया मील का पत्थर साबित होगा। उनकी इस सफलता पर परिवार और गांव वालों ने बधाई दी और राष्ट्रीय स्तर पर उत्तर प्रदेश का नाम ऊंचा करने के लिए शुभकामनाएं दीं।

बागपत के कोच योगेश यादव ने आदित्य की मेहनत की सराहना करते हुए बताया, "आदित्य पिछले चार साल से कड़ी मेहनत कर रहा है और लगातार मेडल जीत रहा है। लेकिन अभी तक उसे जिलास्तर पर उचित सुविधाएं नहीं मिल पाई हैं। अगर उसे अच्छी फैसिलिटी मिल जाए, तो मुझे विश्वास है कि वह और भी बेहतर प्रदर्शन करेगा तथा देश के लिए मेडल जीतकर नाम रोशन करेगा।"

रिलेटेड पोस्ट्स