पॉवरलिफ्टर सुनीता कश्यप को पांच लाख की आर्थिक मदद
चंडीगढ़। हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री संदीप सिंह ने रोहतक की पॉवरलिफ्टिंग खिलाड़ी सुनीता कश्यप की पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता की है। उन्होंने कहा है कि सुविधाओं के अभाव में किसी भी खिलाड़ी का भविष्य खराब नहीं होने दिया जाएगा। ऐसे खिलाड़ियों को लेकर वे खुद गंभीर हैं, क्योंकि वे खुद इस दौर से गुजर चुके हैं।
खेल राज्य मंत्री सोमवार को अपने कार्यालय में मदद के लिए पहुंची अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग व स्ट्रांग लिफ्टिंग खिलाड़ी सुनीता कश्यप से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सुनीता ने विपरीत परिस्थितियों में संघर्ष करते हुए खुद को साबित किया है। उन्होंने सुनीता को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की और साथ ही फोन पर जिला खेल अधिकारी रोहतक को निर्देश दिए कि सुनीता और इस तरह के अन्य खिलाड़ियों को खेल सुविधाओं का अभाव नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल विभाग तुरंत सुनीता के प्रशिक्षण का प्रबंध करे और उसे जिस चीज की आवश्यकता उसे मुहैया कराया जाए।