ओलम्पिक से पहले कोरोना आपातकाल में दी ढील

टोक्यो। ओलम्पिक की शुरुआत में अब जब एक महीने से कुछ अधिक का समय बचा है, तब कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में कमी के चलते जापान ने बृहस्पतिवार को टोक्यो और 6 अन्य क्षेत्रों में अगले हफ्ते से कोविड-19 महामारी के कारण लगे आपातकाल में ढील देने की घोषणा की। 
जापान में मार्च के बाद से एक समय रोजाना 7000 से अधिक मामले सामने आ रहे थे और टोक्यो, ओसाका तथा अन्य महानगरों में गंभीर रूप से संक्रमित मरीजों से अस्पताल भर गए थे । उसके बाद से हालांकि मरीजों की संख्या में कमी आई है, जिससे प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा के आपातकाल की स्थिति में ढील देने का रास्ता साफ हो गया है जो रविवार तक लागू है। नए कदम खेलों के उद्घाटन समारोह से 12 दिन पहले 11 जुलाई तक लागू होंगे। चुनावों से पहले ओलंपिक का आयोजन सुगा के लिए राजनीतिक जुआ भी है जिनकी समर्थन रेटिंग काफी गिरी है।

रिलेटेड पोस्ट्स