यूरो कप में विश्व चैम्पियन फ्रांस ने जीत के साथ की शुरुआत

जर्मनी को दी करारी शिकस्त
नई दिल्ली।
जर्मनी को यूरो कप के अपने पहले ही मुकाबले में अपने ही गोल से हार का सामना करना पड़ा। दो साल बाद टीम में वापसी करने वाले मैट्स हमेल्स ने मैच का यह एकमात्र आत्मघाती गोल किया। इसके चलते जर्मनी को विश्व चैम्पियन फ्रांस के हाथों 0-1 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।
अनुभवी डिफेंडर हमेल्स को इस टूर्नामेंट के लिए जर्मन कोच जोकिम लोह ने टीम में शामिल किया था लेकिन उनकी वापसी यादगार नहीं रही। लुकास हर्नांडेज के क्रास को 20वें मिनट में फ्रांस के फॉरवर्ड काइलियान म्बापे तक पहुंचने से रोकने के प्रयास में उन्होंने गेंद गलती से अपने ही नेट में डाल दी। दोनों टीमों ने गोल करने के कई प्रयास किए। फ्रांस के दो गोल दूसरे हाफ में आफसाइड करार दिए गए। पहला म्बापे ने और दूसरा करीम बेंजेमा ने किया था।
बेंजेमा ने सात साल बाद अपनी राष्ट्रीय टीम फ्रांस के लिए कोई मुकाबला खेला। 2014 विश्व कप क्वार्टर फाइनल में जर्मनी से हारने के बाद फ्रांस के लिए पहला प्रतिस्पर्धी मैच खेल रहे थे। जर्मनी का सामना अब पुर्तगाल से होगा जबकि फ्रांस बुडापेस्ट में हंगरी से खेलेगा।
‘मैं उसे दोष नहीं दे सकता। यह बदकिस्मती थी। गेंद बहुत तेज थी और उसे बाहर करना आसान नहीं था।’ -जोकिम लोह, कोच जर्मनी 

रिलेटेड पोस्ट्स