डेनमार्क हार गया पर जिंदगी जीत गई

यूरो कप में कुछ ऐसा हुआ
एरिक्सन ने साथियों को भेजीं शुभकामनाएं 
कोपेनहेगन।
डेनमार्क को शनिवार रात को फिनलैंड के खिलाफ मुकाबले में 0-1 से हार का सामना करना पड़ा लेकिन टीम को एक राहत यह है कि उनके कप्तान क्रिस्टियन इरिक्सन की तबीयत पहले से बेहतर है जो मैच के दौरान बेहोश हो गए थे और अब अस्पताल में होश में हैं, हालांकि हालत स्थिर है।
डेनमार्क मीडिया की एक सुर्खी छाई रही जिसमें लिखा कि ‘डेनमार्क हार गया लेकिन जिंदगी जीत गई।’ मैच का एकमात्र गोल जोएल पोहजेनपालो ने 59वें मिनट में हेडर से किया। एरिक्सन की हालत स्थिर है और उन्होंने अपने साथियों को शुभकामनाएं भेजी हैं। डेनिस फेडरेशन ने अपने ट्विटर पर लिखा कि हमने सुबह एरिक्सन से बात की और उन्होंने टूर्नामेंट में साथियों के लिए शुभकामनाएं भेजी हैं।
टीम को अगले मुकाबले में बेल्जियम से भिड़ना है। फेडरेशन ने लिखा है कि वह अभी कुछ दिन और अस्पताल में रहेंगे जहां उनके कुछ और परीक्षण होंगे। उधर टीम ने रविवार को अपने अभ्यास सत्र को भी रद्द कर दिया। फेडरेशन ने तमाम फुटबॉल प्रेमियों और टीमों को एरिक्सन के प्रति प्यार, प्रार्थना और समर्थन के लिए भी आभार जताया है।  
डेनमार्क के पूर्व गोलकीपर पीटर शेमिकल ने एरिक्सन के अचेत हो जाने के बाद निलंबित हो गए फिनलैंड और डेनमार्क मैच को फिर से शुरू किए जाने की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि यूरोपीय सॉकर की संचालन इकाई यूएफा का यह निर्णय हास्यास्पद है।
एरिक्सन के अचेत हो जाने के बाद मैच 90 मिनट से ज्यादा खेल रुका रहा। बाद में मैच शुरू हुआ। यूएफा का कहना है कि उसने डेनमार्क के सामने अगले दिन बाकी मैच खेलने का विकल्प रखा था लेकिन टीम ने मैच पूरा करने का फैसला किया।

रिलेटेड पोस्ट्स