अंतरराष्ट्रीय,
डमफ्राइज के गोल से नीदरलैंड की रोमांचक जीत
एम्सटर्डम। डेंजेल डमफ्राइज के अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में पहले गोल से नीदरलैंड ने यूरोपीय चैंपियनशिप के रोमांचक मैच में उक्रेन को 3-2 से हराया। पहले हॉफ में गोल करने के 2 मौके गंवाने के बाद डमफ्राइज ने दूसरे हाफ में 2 गोल करने में मदद की और फिर 85वें मिनट में विजयी गोल दागा।
नीदरलैंड को कप्तान जियोर्जिनियो विजनालदम ने 52वें मिनट में बढ़त दिलायी जो दूसरे हाफ के 5 गोल में से पहला गोल था। वॉउट वेगहार्स्ट ने 59वें मिनट में स्कोर 2-0 कर दिया। कप्तान आंद्रे यार्मोलेंको ने 75वें मिनट में उक्रेन की तरफ से पहला गोल दागा जबकि इसके पांच मिनट बाद रोमन यारेमचुक ने बराबरी का गोल दाग दिया।