फेडरर रिकार्ड 68वीं बार ग्रैंडस्लैम के चौथे दौर में

फ्रेंच ओपन में कोपफर पर संघर्षपूर्ण जीत
पेरिस।
अपने 21वें ग्रैंडस्लैम खिताब की कवायद में लगे रोजर फेडरर को फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में जीत के लिये चार सेट तक जमकर पसीना बहाना पड़ा। एक समय लग रहा था कि फेडरर 2004 के बाद पहली बार चौथे दौर में जगह नहीं बना पाएंगे लेकिन आखिर में वह 59वीं रैंकिंग के डोमिनिक कोपफर पर 7-6 (5), 6-7 (3), 7-6 (4), 7-5 से जीत दर्ज करने में सफल रहे। 
यह मैच रात एक बजे तक चला और रात नौ बजे के बाद कोविड-19 कर्फ्यू लगने के कारण यह मैच दर्शकों के बिना खेला गया। फेडरर 68वीं बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के चौथे दौर में पहुंचे हैं जो कि रिकार्ड है। उनके बाद नोवाक जोकोविच (54) और राफेल नडाल (50) का नंबर आता है। ये तीनों पहली बार ग्रैंडस्लैम प्रतियोगिता के एक ही 'हॉफ' में हैं और इन सभी का मुकाबला सोमवार को इटली के खिलाड़ियों से होगा। आठवीं वरीयता प्राप्त फेडरर नौवें वरीय मैटियो बेरेटिनी से, शीर्ष वरीयता प्राप्त जोकोविच लॉरेंजो मुसेटी से और तीसरी वरीयता प्राप्त नडाल 18वें वरीय यानिक सिनर का सामना करेंगे। 
टूर्नामेंट से हटे फेडरर
रोजर फेडरर ने तीसरे दौर में मिली मुश्किल जीत के लगभग 12 घंटे बाद रविवार को फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंडस्लैम से हटने का ऐलान किया। 20 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन फेडरर ने कहा कि उनके लिये अपने शरीर को देखना काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि वह घुटने की सर्जरी के बाद टेनिस में वापसी कर रहे हैं। 
अनास्तासिया क्वार्टर फाइनल में
रूस की अनास्तासिया पावलियूचेंकोवा 10 साल में पहली बार फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंडस्लैम के क्वार्टरफाइनल में पहुंचने में सफल रहीं। इस 31वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को 2011 में अपने एकमात्र क्वार्टरफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने 2013 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली विक्टोरिया अजारेंका को 5-7, 6-3, 6-2 से शिकस्त दी। अनास्तासिया आस्ट्रेलियाई ओपन और विम्बलडन के क्वार्टरफाइनल में पहुंच चुकी हैं लेकिन किसी मेजर के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकीं। और ऐसा करने के लिये इस 29 साल की रूसी खिलाड़ी को 23 बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन सेरेना विलियम्स को पराजित करना पड़ सकता है।

रिलेटेड पोस्ट्स