शानदार अंदाज में चौथे दौर में पहुंची सेरेना विलियम्स

डेनिएल कोलिंस को सीधे सेटों में हराया
पेरिस।
साल 2018 के बाद से अमेरिकी दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स पहली बार फ्रेंच ओपन ग्रैंडस्लैम के चौथे दौर में पहुंची हैं। तीसरे दौर के मुकाबले में उन्होंने हमवतन डेनिएल कोलिंस को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हराया। इस तरह टूर्नामेंट से पहले ही दुनिया की शीर्ष चार एश्ले बार्टी, नाओमी ओसाका, सिमोना हालेप और आर्यना सबालेंका के बाहर होने के बाद वह हाफ ड्रॉ में एकमात्र शीर्ष खिलाड़ी बची हैं।
दुनिया की सातवें नंबर की टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स रिकॉर्ड 24वें ग्रैंडस्लैम खिताब पर कब्जा जमा सकती हैं। उनके पास मार्गरेट कोर्ट के सर्वाधिक 24 ग्रैंडस्लैम के रिकॉर्ड की बराबरी पर पहुंचने का सुनहरा मौका है। इसके बारे में मैच के बाद सेरेना ने कहा, 'मैं अभी इसके बारे में ज्यादा नहीं सोच रही हूं और बस खेलने पर ध्यान दे रही हूं। यहां दर्शकों के बीच खेलने में मजा आ रहा है और बस उसका आनंद ले रही हूं।'
39 वर्षीय सेरेना तीन बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीत चुकी हैं। चौथे दौर में उनका मुकाबला दुनिया की 21वें नंबर की कजाखस्तान की ऐलेना रयबकिना से होगा। वहीं अन्य महिला मुकाबले में पूर्व नंबर एक खिलाड़ी बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका ने भी जीत दर्ज करते हुए चौथे दौर में प्रवेश किया। उन्होंने अमेरिका की मेडिसन कीज को 6-2, 6-2 से हराते हुए साल 2013 के बाद पहली बार फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में जगह बनाई।
चौथे दौर में पहुंचे डेनिल मेदवेदेव
दुनिया के दूसरे नंबर के रूसी खिलाड़ी डेनिल मेदवेदेव ने शानदार खेल दिखाते हुए फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में जगह बनाई। उन्होंने 32वें नंबर के अमेरिकी खिलाड़ी रिली ओपेल्का को सीधे सेटों में 6-4, 6-2, 6-4 से हराया। पिछले चार बार से क्ले कोर्ट ग्रैंडस्लैम में एक भी मैच ना जीतने वाले मेदवेदेव ने पहले सेट में ही ओपेल्का की सर्विस को दो बार तोड़ते हुए उन्हें गलतियां करने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद दूसरे सेट में भी मेदवेदेव ने अमेरिकी खिलाड़ी को वापसी का कोई मौका नहीं बदिया और एकतरफा अंदाज में उन्हें मात दी।
अब चौथे दौर में मेदवेदेव का सामना 22वें नंबर के चिलियन टेनिस खिलाड़ी क्रिस्टियन गारिन से होगा। वहीं अन्य पुरुष मुकाबलों में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने सíबया के लास्लो जेरे को सीधे सेटों में 6-2,7-5,6-2 से हराकर चौथे दौर में जगह बनाई। जबकि जापान के कई निशिकोरी कनाडा के हेनरी लाक्सोनेन के खिलाफ पहले सेट में 7-5 से आगे चल रहे थे। तभी कनाडाई खिलाड़ी हेनरी ने चोट के चलते कोर्ट छोड़ दिया और निशिकोरी आसानी से चौथे दौर में प्रवेश कर गए।

रिलेटेड पोस्ट्स