फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में पहुंचीं सेरेना विलियम्स

पेरिस, एपी। अमेरिका की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने यहां बुधवार को अपने जीत के क्रम को जारी रखते हुए टूर्नामेंट के तीसरे दौर में जगह बना ली। सेरेना ने दूसरे दौर के मैच में मिहाइला बुजारनेस्कू को 6-3, 5-7, 6-1 से हरा दिया। 
महिला सिंगल्स के अन्य मैचों में चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा ने पहले दौर में डोना वेकिक को सीधे सेटों में 7-5, 7-4 से शिकस्त देकर अगले दौर में जगह बनाई। 2019 की उप विजेता मारकेटा वोंद्रोसोवा ने वाइल्ड कार्ड धारक हारमनी टेन को सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया। इससे पहले 10वीं वरीय बेलिंडा बेनसिक का फ्रेंच ओपन में अभियान थम गया जब उन्हें डारिया कासाकिना के खिलाफ 2-6, 2-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी।
स्पेन की कार्ला सुआरेज नवारो ने कैंसर को मात देकर लगभग डेढ़ साल बाद फ्रेंच ओपन में फिर से टेनिस कोर्ट पर वापसी की। उन्होंने अपने सबसे पसंदीदा टूर्नामेंट में वापसी की लेकिन, पहले दौर में हारने से वह निराश भी थीं।
विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने सीधे सेटों में जीत दर्ज करके अपने अभियान की शुरुआत की। सर्बिया के जोकोविक ने सैंडग्रेन को दो घंटे से भी कम समय में 6-2, 6-4, 6-2 से हराया। जोकोविक ने एक घंटे 58 मिनट में यह जीत हासिल की। वहीं, जर्मनी के एलेक्सजेंडर ज्वेरेव ने रोमन सैफीलिन को सीधे सेटों में 7-6, 6-3, 7-6 से हराकर तीसरे दौर में जगह पक्की की।
नाओमी ओसाका के फ्रेंच ओपन से हटने के बाद चारों ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंटों के अधिकारियों ने टेनिस खिलाड़ियों की मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी चिंताओं को दूर करने का वादा किया। ये वहीं चारों टेनिस प्रशासक हैं, जिन्होंने रविवार को चेतावनी दी थी कि यदि ओसाका संवाददाता सम्मेलन में भाग नहीं लेती तो उन्हें निलंबित किया जा सकता है।

रिलेटेड पोस्ट्स