फ्रेंच ओपन:नडाल-जोकोविच का पहला मैच आज

20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन ने इस्तोमिन को मात्र डेढ़ घंटे में हराया
सेरेना भी दूसरे राउंड में
पेरिस।
फ्रेंच ओपन के बादशाह राफेल नडाल और वर्ल्ड नंबर-1 नोवाक जोकोविच आज टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेलेंगे। वहीं, करीब डेढ़ साल बाद ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट खेल रहे स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने फ्रेंच ओपन में शानदार शुरुआत की। वे दूसरे राउंड में पहुंच गए हैं। उन्होंने उज्बेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन को लगातार सेटों में 6-2, 6-4, 6-3 से हराया। वहीं, महिला टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स भी टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में पहुंच गईं।
फेडरर ने डेढ़ घंटे में ही खत्म किया मैच
फेडरर ने फिलिप चार्टियर कोर्ट में हुए इस मैच को मात्र डेढ़ घंटे में खत्म कर दिया। पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद यह उनका पहला ग्रैंड स्लैम मुकाबला था। वे पिछले एक साल से घुटने की चोट से जूझ रहे थे। उन्होंने 2 बार अपने घुटने की सर्जरी भी कराई। इसके लिए वे 2020 में फ्रेंच ओपन, यूएस ओपन और इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर रहे। मार्च में कतर ओपन से उन्होंने वापसी की।
फेडरर और नडाल के नाम अब तक सबसे ज्यादा 20-20 ग्रैंड स्लैम जीतने का रिकॉर्ड है। फेडरर ने करियर में 6 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 8 विमबल्डन, 5 यूएस ओपन और 1 फ्रेंच ओपन खिताब जीता है। वहीं, नडाल ने 13 बार फ्रेंच ओपन, 4 यूएस ओपन, 2 विमबल्डन और 1 यूएस ओपन खिताब अपने नाम किया।
वर्ल्ड नंबर-2 रूस के डेनिस मेदवेदेव भी दूसरे राउंड में पहुंच गए। उन्होंने बुबलिक को लगातार सेटों में 6-3, 6-3, 7-5 से हराया। नडाल और जोकोविच आज टूर्नामेंट का पहला मैच खेलेंगे। जोकोविच का सामना अमेरिका के सैंडग्रेन से होगा। वहीं, नडाल पोपिरिन से भिड़ेंगे।
सेरेना को मुश्किलों का सामना करना पड़ा
अमेरिकन की सेरेना ने भी पहले राउंड में रोमानिया की केमिलिया बेगू को हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया। 23 बार की ग्रैंड विजेता खिलाड़ी ने बेगू को 7-6 (6), 6-2 से हरा दिया। सेरेना के नाम 3 बार फ्रेंच ओपन खिताब जीतने का रिकॉर्ड है।
मैच के बाद सेरेना ने कहा कि पहले सेट में मुकाबला नजदीकी था। पर मुझे खुशी है कि मैंने उस पल में खुद को कंट्रोल किया और सेट बचाया। वहीं, डिफेंडिंग चैंपियन इगा स्विटेक ने भी पहले राउंड में जीत हासिल की। उन्होंने के जुवान को लगातार सेटों में 6-0, 7-5 से हरा दिया।

रिलेटेड पोस्ट्स