अंतरराष्ट्रीय,
नोवाक जोकोविच ने जीता बेलग्रेड ओपन का खिताब
बेलग्रेड। विश्व के नंबर-1 खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने बेलग्रेड ओपन का खिताब अपने नाम किया। फाइनल में जोकोविच ने विश्व रैंकिंग में 255वें स्थान पर मौजूद स्लोवाकिया के एलेक्स मोल्कन को 6-4, 6-3 से हराया।
जोकोविच के लिए घरेलू सरजमीं पर करियर का तीसरा खिताब है। उन्होंने 2009 और 2011 में सर्बिया ओपन जीता था। बता दें कि जोकोविच रोलां गैरां के पहले दौर में अमेरिका के टेनिस सैंडग्रेन से भिड़ेंगे। इससे पहले जोकोविच ने सेमीफाइनल में क्वालीफायर अंदरेज मार्टिन को 6-1, 4-6, 6-0 से हराया था।