एथलीटों के करियर को बढ़ाने में मीडिया की भूमिका अहमः राफेल नडाल

पेरिस। स्पेन के टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने मीडिया को लेकर एक बड़ा दावा किया है। महान टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल का मानना है कि किसी एथलीट के करियर को बढ़ाने में मीडिया की अहम भूमिका होती है। नडाल का बयान ऐसे समय आया है जब पिछले दिन ही विश्व की नंबर-दो महिला टेनिस खिलाड़ी जापान की नाओमी ओसाका ने फ्रेंच ओपन के दौरान मीडिया से दूरी बनाने की बात कही थी। हालांकि, नडाल ने ओसाका के इस फैसले की सराहना की है।
13 बार के फ्रेंच ओपन चैम्पियन राफेल नडाल ने कहा, "मैं ओसाका को समझ सकता हूं, लेकिन मेरे अनुसार, मीडिया वो है जो हमारी उपलब्धियों को बताता है। अगर मीडिया के लोग नहीं होते तो हम लोग भी इस तरह के एथलीट नहीं होते जैसे अभी हैं। मीडिया के बिना हमें वो पहचान नहीं मिलती जो दुनिया में अभी है और शायद हम इतने लोकप्रिय भी नहीं होते।"
उधर, जापान की ओसाका ने हाल ही में कहा था कि वह फ्रेंच ओपन के दौरान मीडिया से दूर रहेंगी, क्योंकि प्रेस वार्ता के दौरान मीडियाकर्मी एथलीटों की मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल नहीं रखते हैं। महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) ने इस पर कहा था कि चार बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन ओसाका की जिम्मेदारी बनती है कि वह मीडिया से बात करें।
डब्ल्यूटीए ने अपने बयान में कहा, "हमारे लिए हर एक व्यक्ति का मानसिक स्वास्थ्य जरूरी है। हमारे पास प्रोफेशनल टीम है जो खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल रखती है।" फ्रेंच ओपन के पहले राउंड की शुरूआत रविवार से होनी है। ऐसे में दो दिग्गज एथलीटों का ये बयान काफी मायने रखता है।

रिलेटेड पोस्ट्स