शिव थापा ने सुनिश्चित किया लगातार पांचवां पदक

एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप
दुबई।
अनुभवी मुक्केबाज शिव थापा (64 किलोग्राम) ने मंगलवार को क्वार्टर फाइनल में कुवैत के नादेर ओदाह को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाते हुए एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में लगातार पांचवां पदक सुनिश्चित किया। थापा ने एकतरफा मुकाबले में कुवैत के मुक्केबाज को 5-0 से हराया। सेमीफाइनल में थापा का सामना गत चैम्पियन और शीर्ष वरीय ताजिकिस्तान के बखोदुर उस्मोनोव से होगा। उस्मोनोव ने जॉन पॉल पानुआयन को हराया।
थापा ने 2013 में एशियाई चैम्पियनशिप में स्वर्ण, 2015 और 2019 में कांस्य और 2017 में रजत पदक जीता। मौजूदा टूर्नामेंट में उनका कम से कम कांस्य पदक जीतना तय हो गया है। उन्होंने टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे सफल भारतीय मुक्केबाज के अपने ही रिकॉर्ड में सुधार किया। थापा ने शुरुआत से ही दबदबा बनाए रखा और विरोधी मुक्केबाज उन्हें कोई टक्कर नहीं दे पाया। असम के मुक्केबाज ने विशेषकर अपने बायें हाथ से लगाए मुक्कों से प्रभावित किया।
वहीं, राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता मोहम्मद हुसामुद्दीन (56 किलोग्राम) को कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद क्वार्टर फाइनल में उज्बेकिस्तान के गत विश्व चैम्पियन मिराजिजबेक मिर्जाहालिलोव के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा। भारतीय मुक्केबाज ने शीर्ष वरीय गत चैंपियन को कड़ी टक्कर दी लेकिन इसके बावजूद उन्हें खंडित फैसले में 1-4 से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले भारत को एक और निराशा हाथ लगी जब सोमवार देर रात हुए मुकाबले में सुमित सांगवान को पुरुष लाइट हैवीवेट वर्ग (81 किलोग्राम) में ईरान के मेसाम घेसलाघी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई कर चुके भारत के पुरुष मुक्केबाज अमित पंघाल (52 किलोग्राम), विकास कृष्ण (69 किलोग्राम) और आशीष कुमार (75 किलोग्राम) बुधवार को अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। विश्व चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता और गत चैम्पियन पंघाल का सामना मंगोलिया के खारखू एंखमानदाख से होगा। ये दोनों पिछली बार पिछले साल जोर्डन के अम्मान में एशियाई ओलम्पिक क्वालीफायर में आमने सामने थे जहां भारतीय मुक्केबाज ने कड़े मुकाबले में जीत दर्ज की थी। एशियाई खेलों के चैम्पियन विकास का सामना ईरान के मोसलेम मालामिर से होगा जबकि पिछली बार के रजत पदक विजेता आशीष की भिड़ंत विश्व चैम्पियनशिप और एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता कजाखस्तान के अबिलखान अमानकुल से होगी।

रिलेटेड पोस्ट्स