चेल्सी ने लीस्टर को हराया
इंग्लिश प्रीमियर लीग में विजेता टीम तीसरे स्थान पर
लंदन। अपने प्रशंसकों की एक साल बाद पहली बार स्टेडियम में वापसी का जश्न चेल्सी ने लीस्टर सिटी के खिलाफ 2-1 की जीत के साथ मनाया। इसके साथ वह इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल प्रतियोगिता की अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।
मैच में पहला हाफ गोलरहित छूटने के बाद एंटोनियो रूडीगर ने 47वें मिनट में चेल्सी को बढ़त दिलायी, जबकि जोर्गिन्हो ने 66वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदलकर स्कोर 2-0 कर दिया। लीस्टर की तरफ से केलेची इहियानाचो ने 76वें मिनट में गोल दागा जिससे हार का अंतर ही कम हो पाया। इस जीत से चेल्सी के 37 मैचों में 67 अंक हैं जबकि लीस्टर के इतने ही मैचों में 66 अंक हैं। मैनचेस्टर सिटी पहले ही खिताब अपने नाम तय कर चुका है जबकि मैनचेस्टर यूनाईटेड का दूसरे स्थान पर रहना तय है, लेकिन चैंपियन्स लीग के अंतिम दो स्थानों के लिये मुकाबला कड़ा हो गया है।
एक अन्य मैच में ब्राइटन ने सिटी को 3-2 से हराया। सिटी की तरफ से इल्की गुंडोगन ने गोल दागा, जबकि फिल फोडेन ने 48वें मिनट में स्कोर 2-0 कर दिया। ब्राइटन ने दूसरे हाफ में तीनों गोल किये। मैनचेस्टर यूनाईटेड और फुल्हम के बीच मैच 1-1 से बराबर रहा।