ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियन बनी ओकुहारा

ली जी जिया को पुरुष एकल का खिताब 
नई दिल्ली।
जापान की नोजोमी ओकुहारा ने पांच साल बाद फिर ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया। दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी 26 वर्षीय ओकुहारा फाइनल में थाईलैंड की पोर्नपावी चोचूवांग को 21-12, 21-16 से हराकर दूसरी बार चैंपियन बनीं। ओकुहारा ने इससे पहले 2016 में इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी पर कब्जा किया था। पुरुष वर्ग में मलयेशिया के ली जी जिया ने गत चैंपियन और नंबर दो खिलाड़ी डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन को 30-29, 20-22, 21-9 से हराकर पहली बार यह खिताब जीता। 
विश्व की दूसरे नंबर की बैडमिंटन खिलाड़ी नोजोमी ओकुहारा ने इससे पहले साल 2016 में  ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप का खिताब जीता था। अपनी इस जीत पर खुशी जताते हुए ओकुहारा ने कहा, ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप की दोबारा विजेता बनने पर मुझे बेहद खुशी हूं। मैं इस मैच को वैसे ही खेलना चाहती थी जो मुकाबले मैंने पहले खेले। मैंने अपने शॉट्स पर काभी मेहनत की। ये पोर्नपावी का ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में पहला फाइनल था इसलिए उन्होंने थोड़ा दबाव महसूस किया होगा। 
अपनी खिताबी जीत पर बात करते हुए ओकुहारा ने कहा कि मैंने पांच साल पहले यहां पर फाइनल जीता था और मैं बिल्कुल दबाव में नहीं थी। ओकुहारा के मुताबिक मैं दुनिया की शीर्ष पांच  महिला बैडमिंटन खिलाड़ियों में शामिल हूं जिससे चीजों में बदलाव आया। कुल मिलाकर मेरा खेल पूरी स्पर्धा के दौरान शानदार रहा और मैं काफी खुश हूं। 

रिलेटेड पोस्ट्स