विदेशी कोच के शव को बेलारूस भेजा

पोस्टमार्टम में निकोलाई के शरीर में नहीं मिले चोट के निशान
नई दिल्ली।
टोक्यो ओलम्पिक का तीन हजार मीटर स्टीपलचेज में टिकट हासिल कर चुके अविनाश साबले को तैयारियां कराने के लिए अनुबंधित किए गए विदेशी कोच डॉ. निकोलाई स्नेसरेव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी संदिग्ध बात का खुलासा नहीं हुआ है। पटियाला के राजेंद्रा अस्पताल के तीन सदस्यीय डॉक्टरों के दल की ओर से किए गए पोस्टमार्टम में साफ किया गया है कि निकोलाई के शरीर की मांसपेशियों, हड्डी या जोड़ में किसी तरह की चोट, टूट-फूट या हड्डियों का जगह से हटना नहीं पाया गया है। 
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही निकोलाई के शव को मिंस्क (बेलारूस) भेजने की व्यवस्था की गई। मंगलवार को साढ़े 11 बजे की फ्लाइट से उनके शव को मिंस्क भेज दिया गया। जहां उनकी पत्नी शव को ग्रहण करेंगी।
हालांकि निकोलाई के मौत के कारणों का खुलासा विसरा की जांच रिपोर्ट में पता लगेगा। एथलेटिक फेडरेशन की ओर से पटियाला से शव को सोमवार की रात 10 बजे दिल्ली कार्गो एयरपोर्ट लाया गया। यहीं फेडरेशन और साई ने दुबई होते हुए उनके शव को मिंस्क के लिए भेजा। इस दौरान निकोलाई की पत्नी को फेडरेशन ने सारी जानकारी मुहैया कराई। निकोलाई के शव को उनके परिवार से यहां कोई लेने नहीं आया।

रिलेटेड पोस्ट्स