रोजर फेडरर की साल भर बाद कोर्ट में वापसी

कहा- घुटने के दूसरे ऑपरेशन से पहले निराश था
नई दिल्ली।
रोजर फेडरर ने एक साल से भी अधिक समय तक प्रतिस्पर्धी टेनिस से दूर रहने पर कभी संन्यास लेने के बारे में गंभीरता से विचार नहीं किया, लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि दाएं घुटने के दूसरे ऑपरेशन से पहले वह निराश थे। कतर ओपन में भाग लेने के लिए यहां पहुंच रखे फेडरर ने कहा, ‘मैं निराश था। निश्चित तौर पर मुझे विश्वास नहीं था कि मुझे दूसरा ऑपरेशन करवाना पड़ेगा। यह ऐसा क्षण होता है जहां आपके दिमाग में कुछ सवाल पैदा हो सकते हैं।’
यह 39 वर्षीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2020 के बाद अपना पहला मैच दोहा में बुधवार को डैन इवान्स या जेरेमी चार्डी के बीच खेलेगा। फेडरर ने अपने दाएं घुटने का पहला ऑपरेशन फरवरी 2020 में किया था। अपने चार बच्चों के साथ घूमने या मोटर साइकिल पर कहीं जाने से घुटने में सूजन आ जाती, जिसके बाद जून में उन्होंने घोषणा की थी कि उन्हें दूसरी बार ऑपरेशन करवाना पड़ा।
20 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन फेडरर अगले कुछ महीनों में अपनी प्रगति पर निगरानी रखकर फिर चीजों का आकलन करेंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं जानता हूं कि एक लगभग 40 साल के व्यक्ति के लिए एक साल तक बाहर रहने के बाद वापसी करना मुश्किल होता है। मुझे हैरानी है कि इसमें इतना समय लगा, लेकिन मैंने अपनी टीम के साथ मिलकर पहले ही फैसला कर दिया था मैं समय लेना चाहता हूं। टूर में वापसी के लिए किसी तरह की जल्दबाजी नहीं करना चाहता हूं। महत्वपूर्ण यह है कि मैं चोटमुक्त और दर्दमुक्त रहूं और तभी मैं वास्तव में टूर में अपने खेल का लुत्फ उठा सकता हूं इसलिए मैं इस पर गौर करूंगा कि चीजें कैसे आगे बढ़ती हैं। मैं स्वयं इसका लेकर जिज्ञासु हूं।’

रिलेटेड पोस्ट्स