ओसाका और ब्राडी में होगी खिताबी भिड़ंत

आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस
मेलबर्न।
जापान की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। सेमीफाइनल मुकाबले में ओसाका ने अमेरिकी दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को 6-3, 6-4 से हरा दिया। वह शनिवार (20 फरवरी) को होने वाले फाइनल में अमेरिका की 22वीं वरीय जेनिफर ब्राडी से भिड़ेंगी।
इस हार के साथ ही सेरेना का रिकॉर्ड 24वें महिला सिंगल्स ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने का सपना टूट गया। सेरेना ने बीते मंगलवार को एक घंटे 21 मिनट तक चले क्वार्टरफाइनल मुकाबले में दूसरी वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप को 6-3, 6-3 से हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। वहीं, ओसाका ने सीधे सेटों में जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। ओसाका ने 35 वर्षीय सीह सु वेई को एक घंटे छह मिनट तक चले मुकाबले में 6-2, 6-2 से हराकर अपनी लगातार 19वीं जीत दर्ज की थी।
जीत के बाद ओसाका ने कहा, सेरेना के साथ खेलना एक सम्मान जैसा था। मैं जब छोटी थी तभी से उनका खेल देखते आ रही हूं। उनके (सेरेना) खिलाफ कोर्ट में खेलना मेरे लिए एक सपने जैसा है।' वहीं, एक अन्य सेमीफाइनल में अमेरिका की 22वीं वरीय जेनिफर ब्राडी ने चेक गणराज्य की 25वीं वरीय कारोलिना मुचोवा को 6-4, 3-6, 6-4 से हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में पहुंची। खिताबी मुकाबले में ब्राडी की भिड़ंत जापान की ओसाका से होगी। ब्राडी पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। ओसाका ने उन्हें पिछले साल यूएस ओपन के सेमीफाइनल में हराया था।

रिलेटेड पोस्ट्स