नडाल सीधे सेटों में जीते, सोफिया भी बढ़ी आगे

मेलबर्न। स्टार खिलाड़ी राफेल नडाल ने मंगलवार को लास्लो जेयर को सीधे सेटों में हराकर आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के दूसरे दौर में जगह बनाई जबकि महिला एकल में गत चैम्पियन सोफिया केनिन ने भी पहले दौर का मुकाबला जीता। बीस बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन नडाल ने दुनिया के 56वें नंबर के खिलाड़ी के खिलाफ दो घंटे से कुछ कम समय में 6-3, 6-4, 6-1 से जीत दर्ज की। 
एटीपी कप का खिताब जीतने वाली रूस की टीम के खिलाड़ी हालांकि अच्छी फॉर्म में दिखे। चौथे वरीय डेनिल मेदवेदेव ने वासेक पोसपिसिल को 6-2, 6-2, 6-4 से हराकर अपनी लगातार जीत के क्रम को 15 मैचों तक पहुंचाया जबकि सातवें वरीय आंद्रेय रूबलेव ने यानिक हेंफमैन को 6-3, 6-3, 6-4 से शिकस्त दी। महिला एकल में गत चैंपियन सोफिया केनिन ने कड़े मुकाबले में जीत दर्ज की। अमेरिका की खिलाड़ी सोफिया ने आस्ट्रेलिया की खिलाड़ी मेडिसन इंगलिस को मेलबर्न पार्क में सीधे सेटों में 7-5, 6-4 से हराया। दो बार की ग्रैंडस्लैम विजेता गरबाइन मुगुरुजा भी रूस की मार्गरिटा गैसपेरिन को 6-4, 6-0 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश करने में सफल रही।

सुमित नागल आस्ट्रेलियाई ओपन से बाहर : भारत के सुमित नागल मंगलवार को यहां पहले दौर में लिथुआनिया के रिकार्ड्स बेरांकिस के खिलाफ हार के साथ आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गए।  दुनिया के 144वें नंबर के खिलाड़ी नागल को ताकतवर मैदानी स्ट्रोक खेलने वाले बेरांकिस के खिलाफ दो घंटे और 10 मिनट में 2-6 5-7, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा। तेईस साल के नागल ने दूसरे सेट में लगातार चार गेम जीतकर वापसी करने की कोशिश की लेकिन बेरांकिस के दबदबे को तोड़ने में नाकाम रहे। एकल वर्ग में भारतीय चुनौती खत्म हो गई है और अब सभी की नजरें युगल खिलाड़ियों रोहन बोपन्ना, दिविज शरण और अंकित रैना पर टिकी हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स