अंकिता रैना ऑस्ट्रेलियन ओपन में दिखाएंगी कमाल

रोमानिया की जोड़ीदार के साथ उतरेंगी अंकिता
ग्रैंड स्लैम के मेन ड्रॉ में जगह बनाने वाली 5वीं भारतीय महिला
सीजन के पहले ग्रैंड स्लैम में चार भारतीय खेलेंगे मेन ड्रॉ में
मेलबर्न।
भारतीय टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना ने ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में वुमेन्स डबल्स के मेन ड्रॉ में जगह बना ली है। इसी के साथ अंकिता ओपन एरा (1968 के बाद से) में किसी भी ग्रैंड स्लैम के मेन ड्रॉ में पहुंचने वाली पांचवीं भारतीय महिला बन गई हैं। उनसे पहले निरुपमा मांकड (1971), निरुपमा वैद्यनाथन (1998), सानिया मिर्जा (2004) और शिखा ओबेरॉय (2004) यह उपलब्धि हासिल कर चुकी हैं। शिखा ओबेरॉय भारतवंशी अमेरिकी हैं।
अंकिता ने रोमानिया की मिहायला बुजारेंस्कु के साथ जोड़ी बनाई है। इनकी जोड़ी को डायरेक्ट मेन ड्रॉ में एंट्री मिली हैं। बुजारेंस्कु चोट के बाद वापसी कर रही हैं। रैना और बुजारेंस्कु पहले राउंड में वाइल्ड कार्ड से एंट्री पाने वाली ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ओलिविया गाडेस्की और बेलिंडा वूलकॉक से भिड़ेंगी। ऑस्ट्रेलियन ओपन सोमवार से शुरू होगा।
रैना से पहले निरुपमा वैद्यनाथन और सानिया मिर्जा ऑस्ट्रेलियन ओपन के मेन ड्रॉ में खेल चुकी हैं। निरुपमा 1998 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में महिला सिंगल्स के दूसरे राउंड में पहुंची थीं। सानिया मिर्जा 2012 में सिगल्स के मेन ड्रॉ में खेल चुकी हैं। सानिया 2009 में मिक्स डबल्स में महेश भूपति के साथ खिताब जीत चुकी हैं। जबकि 2016 में मार्टिना हिंगिस के साथ वुमेन्स डबल्स का खिताब जीता था।
अंकिता को पिछले महीने दुबई में खेले ऑस्ट्रेलियन ओपन 2021 क्वालिफायर्स के फाइनल राउंड में हार का सामना करना पड़ा था। उन्हें ओल्गा डैनिलोविच ने हराया था। वह छठी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के सिंगल्स का क्वॉलिफायर्स खेली थी। हालांकि, डबल्स के मेन ड्रॉ में उन्हें डायरेक्ट एंट्री मिल गई है।
अंकिता ने कहा, 'मैंने ट्रेनिंग के बाद मेन ड्रॉ की लिस्ट में अपना नाम ढूंढा तो मुझे मेरा नाम नहीं दिखा। मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि मेरा नाम शामिल नहीं है। मैं निराश हो गई। तब मेरे कोच ने बताया कि मेरा नाम मेन ड्रॉ में शामिल है।'
अंकिता ने कहा, 'मेरी एक दोस्त ने बताया कि मिहायला पाटर्नर खोज रही हैं। मैंने उनसे बात की और वे मेरे साथ जोड़ी बनाने के लिए राजी हो गईं। हम दोनो कभी भी एक साथ नहीं खेले हैं। हालांकि मैं बाएं हाथ की खिलाड़ी के साथ खेल चुकी हूं। हम लोगों के बीच अच्छा तालमेल होगा।' सीजन के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में चार भारतीय खिलाड़ी मेन ड्रॉ में हिस्सा ले रहे हैं। सुमित नागल को पहली बार वाइल्ड कार्ड से मेन ड्रॉ में एंट्री मिली है। रोहन बोपन्ना और दिविज सरन पुरुषों के डबल्स में हिस्सा ले रहे हैं। रैना वुमन्स डबल्स में भाग ले रही हैं। 

रिलेटेड पोस्ट्स