महिलाओं में ताई जू यिंग ने मारी बाजी, पुरुषों में एंटोनसेन बने विजेता

वर्ल्ड टूर फाइनल्स 2021
बैंकाक।
बैंकाक में खेले गए वर्ल्ड टूर फाइनल्स टूर्नामेंट का समापन रविवार को हो गया। यह थाईलैंड में लगातार तीसरा बैडमिंटन टूर्नामेंट था जो दर्शकों के बगैर बायो बबल में खेला गया। एक हफ्ते तक चले इस टूर्नामेंट में महिलाओं में शीर्ष वरीय ताई जू यिंग ने तो पुरुषों में एंडर्स एंटोनसेन ने खिताब पर कब्जा जमाया। 
महिलाओं के फाइनल में शीर्ष वरीय ताइवान की ताई जू यिंग और ओलंपिक चैंपियन कैरोलिना मरीन आमने-सामने थी। इससे पहले पिछले दो हफ्तों में मरीन ने अलग-अलग टूर्नामेंटों के फाइनल में यिंग को पटखनी दी थी। लेकिन रविवार को ताइवानी खिलाड़ी ने पिछली हार से उबरते हुए शानदार खेल दिखाया और इस बार खिताब अपने नाम करने में सफल रही। ताइवान की 26 वर्षीय खिलाड़ी ने पहला सेट 14-21 से गंवाने के बाद रोमांचक अंदाज में वापसी की और आखिरी के दोनों गेम जीत लिए। उन्होंने मरीन को 21-8 और फिर 21-19 से हराया।

रिलेटेड पोस्ट्स