एंडी मरे का ऑस्ट्रेलियन ओपन से हटने का फैसला

कोरोना पॉजिटिव पाए गए
नई दिल्ली।
कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एंडी मरे ने ऑस्ट्रेलियन ओपन से हटने का फैसला किया है। एलटीए ने शुक्रवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उसने कहा कि मरे ने साफ कर दिया है कि वह 2021 के ऑस्ट्रेलियन ओपन में नहीं खेल पाएंगे। दुनिया के पूर्व नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी ब्रिटेन के स्टार एंडी मरे ने सेल्फ आइसोलेशन का समय पूरा कर लिया है। हालांकि, मरे को अब भी साल के पहले ग्रैंड स्लैम में खेलने की उम्मीद है। मगर उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वह मेलबर्न का सफर कैसे तय करेंगे और फिर वहां पहुंचने के बाद 14 दिनों का क्वारंटीन करना। इसलिए उन्होंने कहा है कि वह ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान नहीं भरेंगे।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियन ओपन कोरोना प्रतिबंधों के कारण तीन सप्ताह की देरी से आठ फरवरी से शुरू होगा। खिलाड़ियों और उनके सहयोगी स्टाफ के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर 14 दिन के लिए आइसोलेशन में रहना अनिवार्य है। बता दें कि मरे को ब्रिटेन से रवाना होने के एक दिन पहले कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजीटिव पाया गया था। इसके बाद तीन बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन मरे अपने घर पर ही आइसोलेशन में रहे। 33 साल के एंडी मरे को साल के पहले ग्रैंडस्लैम में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश दिया गया है।

रिलेटेड पोस्ट्स