लुईस हैमिल्टन बने बीबीसी के साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
नई दिल्ली। फॉर्मूला वन के दिग्गज खिलाड़ी और सात बार के चैम्पियन लुईस हैमिल्टन को रविवार (20 दिसम्बर) को बीबीसी का साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। हैमिल्टन ने पिछले महीने ही माइकल शूमाकर के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। इससे पहले साल 2014 में हैमिल्टन ने इस अवॉर्ड को अपने नाम किया था।
35 वर्षीय हैमिल्टन ने रविवार को प्रशंसकों के मतदान में फुटबॉलर जोर्डने हैंडरसन और महिला जॉकी (घुडसवार) होली डोयले को पीछे छोड़कर ब्रिटिश प्रसारक का यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड अपने नाम किया। हैमिल्टन ने पिछले महीने में माइकल शूमाकर के सात एफवन के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए इतिहास रचा था। ब्रिटिश के खिलाड़ी ने इस साल ब्लैक लाइव्स मैटर अभियान का भी खुलकर समर्थन किया था। इस पुरस्कार के लिए जिन छह खिलाड़ियों को नामित किया गया था उनमें मुक्केबाज टायसन फरी, स्नूकर खिलाड़ी रोनी ओ सुलिवान और क्रिकेटर स्टुअर्ट ब्रॉड का नाम शामिल था।