हैती सॉकर महासंघ के अध्यक्ष यवेस यीन बार्ट पर आजीवन प्रतिबंध
महिला खिलाड़ियों से यौन उत्पीड़न मामले में दोषी करार
हैती। फीफा ने महिला खिलाड़ियों के साथ यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी हैती सॉकर महासंघ के अध्यक्ष यवेस यीन बार्ट को प्रतिबंधित कर दिया। फुटबॉल की वैश्विक संस्था ने इस दिशा में शुक्रवार को फैसला सुनाते हुए बार्ट पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया।
फुटबॉल की वैश्विक संस्था फीफा के नैतिकता आयोग ने यीन बार्ट को अपने पद का गलत इस्तेमाल करने और नाबालिग सहित विभिन्न महिला खिलाड़ियों को प्रताड़ित और उनका उत्पीड़न करने का दोषी पाया। यीन बार्ट ने हालांकि इन आरोपों ने इनकार किया है जिससे राष्ट्रीय टीम की खिलाड़ी भी जुड़ीं थी। ब्रिटेन के समाचार पत्र द गार्डियन ने अप्रैल में सबसे पहले इन आरोपों का खुलासा किया था।
फीफा के वार्षिक समारोह का आयोजन 17 दिसंबर को ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। इस समारोह का आयोजन सितंबर में मिलान में होना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे रद्द करना पड़ा। पिछले साल मिलान में लियोनल मेस्सी ने छठी बार फीफा के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी का पुरस्कार जीता था जबकि मेगान रेपिनो सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी बनी थी।