कोरोना से उबरकर ज्लाटन इब्राहिमोविच की शानदार वापसी
टीम के लिए किए दो गोल
मिलान। कोरोना वायरस से उबरने के बाद वापसी करते हुए स्टार फुटबॉलर ज्लाटन इब्राहिमोविच ने दो गोल दागे जिससे एसी मिलान ने सिरी ए के डर्बी मुकाबले में इंटर मिलान को 2-1 से हराया। वायरस से उबरने के बाद इसी हफ्ते ट्रेनिंग शुरू करने वाले स्वीडन के 39 साल के इब्राहिमोविच ने शनिवार को हुए इस मुकाबले में 13वें और 16वें मिनट में गोल दागे।
इंटर मिलान के लिए एकमात्र गोल 29वें मिनट में रोमेलु लुकाकु ने किया। एसी मिलान की 2016 से सिरी ए के डर्बी मुकाबले में यह पहली जीत है। एसी मिलान की टीम इस जीत के साथ प्वॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। वह मौजूदा सत्र में एकमात्र टीम है जिसने अपने सभी चार मुकाबले जीते हैं।
एसी मिलान ने अटलांटा पर तीन अंक की बढ़त बना रखी है जिसे नापोली के खिलाफ 1-4 से हार का सामना करना पड़ा। अन्य मुकाबलों में यूवेंटस को क्रोटोन ने 1-1 से बराबरी पर रोका जबकि लाजियो को सेंपडोरिया के खिलाफ 0-3 से हार का सामना करना पड़ा।