रिकॉर्ड 13वीं बार फाइनल में पहुंचे नडाल

दुनिया के नंबर एक जोकोविच से होगी खिताबी भिड़ंत
पेरिस।
लाल बजरी के बादशाह और स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल रिकॉर्ड 13वीं बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंच गए। शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में 12 बार के रोलां गैरां चैंपियन नडाल ने अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्टजमेन को सीधे सेटों में 6-3, 6-3, 7-6 (7-0) से हरा दिया। फाइनल में पहुंचने के साथ ही नडाल अब फेडरर के रिकॉर्ड 20 ग्रैंडस्लैम खिताब की बराबरी के करीब पहुंच गए हैं।
उधर दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने दूसरे सेमीफाइनल में पांचवीं वरीय ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। पांच सेटों तक चले इस मुकाबले में जोकोविच को जीत के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। जोकोविच ने सितसिपास को 6-3, 6-2, 5-7, 4-6, 6-1 से हराया।
इस जीत के साथ ही एकल पुरुष वर्ग में फ्रेंच ओपन 2020 के लिए दो फाइनलिस्ट भी तय हो गए हैं। अब रविवार को खिताबी मुकाबले में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच और दुनिया के नंबर दो खिलाड़ी राफेल नडाल का आमना-सामना होगा।
दोनों ही खिलाड़ियों ने अब तक एक दूसरे के साथ आठ ग्रैंड स्लैम के फाइनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें दोनों ने चार-चार मुकाबले जीते हैं। फ्रेंच ओपन के फाइनल में दोनों ही खिलाड़ी तीसरी बार भिड़ेंगे। इससे पहले 2014 में दोनों ही खिलाड़ियों की टक्कर हुई थी, जिसमें नडाल ने खिताब अपने नाम किया था।
गौरतलब है कि स्पेनिश दिग्गज नडाल यहां फ्रेंच ओपन का अपना 13वां खिताब जीतने पर जोर लगाएंगे। अगर वो इस बार का खिताब भी जीत लेते हैं तो वे रोजर फेडरर के 20 ग्रैंडस्लैम खिताब की रिकार्ड की भी बराबरी कर लेंगे। यह उनकी रोलां गैरां पर 100वीं जीत भी होगी। नडाल का फ्रेंच ओपन में रिकार्ड 99-2 हो गया है। वह कभी यहां सेमीफाइनल और फाइनल में नहीं हारे हैं और उनका रिकार्ड 25-0 है। उन्होंने पिछले दो सप्ताह में सभी 15 सेट जीते।

रिलेटेड पोस्ट्स