अंतरराष्ट्रीय,
डोपिंग मामले में रूस के छह भारोत्तोलकों पर लगा प्रतिबंध
मास्को। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता रूस्लान अलबेगोव सहित रूस के छह भारोत्तोलकों को डोपिंग मामले में प्रतिबंधित कर दिया गया है। मास्को की डोपिंग रोधी प्रयोगशाला के आंकड़ों के आकलन के आधार पर उन्हें बृहस्पतिवार को बैन किया गया। इस प्रयोगशाला पर डोपिंग के मामले छुपाने का आरोप लगा था।
अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ ने कहा कि मास्को की प्रयोगशाला से मिले डाटाबेस के आधार पर अनुशासनात्मक पैनल ने छह खिलाड़ियों को दोषी पाया है। महासंघ ने हालांकि निजी मामलों की जानकारी नहीं दी है।