इटालियन ओपन: रूड को हराकर दसवीं बार फाइनल में पहुंचे नोवाक

हालेप और प्लिस्कोवा में होगा फाइनल
रोम।
दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच रिकॉर्ड 36वीं एटीपी मास्टर्स 1000 ट्रॉफी से एक जीत दूर रह गए हैं। सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविच ने नार्वे के 21 वर्षीय कैस्पर रूड को 7-5, 6-3 से शिकस्त देकर दसवीं बार इटालियन ओपन के फाइनल में प्रवेश कर लिया। जोकोविच और राफेल नडाल ने 35-35 मास्टर्स खिताब जीते हैं। उनके बाद रोजर फेडरर (28) का नंबर आता है। पांच बार के चैंपियन जोकोविच का खिताब के लिए सामना डिएगो श्वार्टजमैन या डेनिस शापोवालोव से होगा। डिएगो ने क्वार्टर फाइनल में सात माह बाद अपना पहला टूर्नामेंट खेल रहे राफेल नडाल को 6-2, 7-5 से बाहर किया। यह नडाल की अर्जेंटीना के डिएगो के खिलाफ दस मैचों में पहली हार है।
जोकोविच ने फिर खोया आपा 
जोकोविच ने क्वार्टर फाइनल में डोमीनिक कोफर पर 6-3, 4-6, 6-3 से जीत के दौरान एक बार फिर आपा खो दिया। इसी कारण दो हफ्ते पहले उन्हें यूएस ओपन से बाहर कर दिया गया था। दूसरे सेट में 3-3 के स्कोर पर जब उनकी सर्विस टूटी तो उन्होंने नाराजगी में अपना रैकेट लाल बजरी पर जोर से मारा। उनका रैकेट टूट गया और उन्हें नए रैकेट से खेलना पड़ा। इसके लिए चेयर अंपायर ने उन्हें चेतावनी दी।
दुनिया की नंबर दो टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप ने अपना अजेय अभियान जारी रखते हुए तीसरी बार इटालियन ओपन के फाइनल में प्रवेश कर लिया। अब खिताब के लिए उनका सामना गत चैंपियन कैरोलिना प्लिस्कोवा से होगा। रोमानियाई खिलाड़ी हालेप ने नौवें नंबर की स्पेन की गर्बाने मुगुरूजा को दो घंटे 14 मिनट तक चले मुकाबले में 6-3,4-6,6-4 से पराजित किया। हालेप की यह लगातार 13वीं जीत है। चेक गणराज्य की प्लिस्कोवा ने हमवतन मार्केटा वोंद्रोयूसोवा को 6-2,6-4 से पराजित किया। कोरोना के बाद से जब से टेनिस की बहाली हुई है पहली बार दर्शक स्टेडियम पहुंचे। 

रिलेटेड पोस्ट्स